बिना मोबाइल नंबर सेव किए कर सकते हैं व्हाट्सऐप मैसेज, जानिए आसान तरीके
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स की पेशकश करता रहता है, जिससे इसका इस्तेमाल आसान और सुविधाजनक बनता जा रहा है। किसी को भी मैसेज भेजने से पहले आपको उसका नंबर अपने स्मार्टफोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना होता है। इसके बिना आप संबंधित नंबर वाले व्यक्ति को मैसेज नहीं कर सकते। आइये जानते हैं आसान तरीके, जिनके माध्यम से आप बिना नंबर सेव किए व्हाट्सऐप पर मैसेज कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप के जरिए ऐसे करें मैसेज
व्हाट्सऐप से आप बिना नंबर सेव किए चैट कर सकते हैं। इसके लिए अपने वॉट्सऐप में जाकर 'न्यू चैट' पर क्लिक करनें से सबसे ऊपर आपके नाम के साथ आपका नंबर दिखेगा, जिस पर क्लिक करना है। यहां टेक्स्ट बॉक्स में जाकर वह नंबर दर्ज कर सेंड करें, जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं। अब इस नंबर पर क्लिक करके और 'चैट विद द नंबर' चुनें। अब आप उस नंबर पर आसानी से मैसेज भेज सकते हैं।
व्हाट्सऐप ग्रुप से कैसे करें मैसेज?
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज करना चाहते हैं, जो पहले से ही आपके किसी व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़ा हुआ है, लेकिन कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं है। इसके लिए सबसे पहले ग्रुप चैट खोलें और पार्टिसिपेंट्स पर क्लिक करें। अब यहां उस व्यक्ति का नाम ढूंढें और उसके नाम की प्रोफाइल पर क्लिक करें। इसके बाद 'मैसेज' विकल्प का चुनाव कर आप उसे व्यक्ति को मैसेज भेजना शुरू कर सकते हैं।
लिंक के माध्यम से ऐसे करें चैट
आप एक लिंक के माध्मय से भी आसानी से यह काम कर सकते हैं। इसके लिए इस URL- https://wa.me/91phonenumber में 'फोननंबर' दर्ज करना है। इसमें वह नंबर टाइप करना है, जिसके साथ आप चैट करना चाहते हैं। इसके बाद आपको सीधे व्हाट्सऐप स्क्रीन पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। फिर आपको 'कंटीन्यू चैट' पर क्लिक करना होगा। इससे चैट विंडो ओपन हो जाएगी और आप बिना उस नंबर को सेव किए बिना परेशानी के चैट कर पाएंगे।
ट्रूकॉलर ऐप से भी कर सकते हैं यह काम
अगर, आपके मोबाइल फोन में ट्रूकॉलर ऐप इंस्टॉल है तो आप इसका इस्तेमाल करके भी बिना नंबर सेव किए व्हाट्सऐप पर मैसेज कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ट्रूकॉलर ऐप खोलें और उस व्यक्ति का नंबर खोजें, जिसके साथ चैट करना चाहते हैं। अब उसके नाम की प्रोफाइल पर क्लिक करें और फिर व्हाट्सऐप के आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद 'सेंड व्हाट्सऐप मैसेज' का विकल्प चुनें और मैसेज करना शुरू करें।
गूगल असिस्टेंट से भी मिलेगी यह सुविधा
एंड्रॉयड फोन यूजर गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके भी बिना नंबर सेव किए व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 'हे गूगल' बोलकर गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करें। इसके बाद 'सेंड ए वॉट्सऐप मैसेज टू (फोन नंबर)' बोलकर मैसेज किया जा सकता है। आपको फोन नंबर की जगह वह नंबर बोलना है, जिसके साथ आप चैट करना चाहते हैं। अब अपना मैसेज बोलना है और गूगल असिस्टेंट उस व्यक्ति के नंबर पर सेंड कर देगा।
आईफोन यूजर्स यह तरीका का करें इस्तेमाल
आईफोन यूजर सिरी शॉर्टकट ऐप के माध्यम से यह काम आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स खोलें और शॉर्टकट पर जाएं और अविश्वसनीय शॉर्टकट की अनुमति दें। इसके बाद व्हाट्सऐप टू नॉन-कॉन्टैक्ट शॉर्टकट डाउनलोड करें। इसके लिए सिरी शॉर्टकट ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। नई व्हाट्सऐप चैट विंडो खोलने के लिए शॉर्टकट जोड़ें और मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद आप उस व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हैं।