ऐपल ने AI नोटिफिकेशन समरी फीचर को लिया वापस, सुधार के बाद किया जाएगा पेश
क्या है खबर?
ऐपल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नोटिफिकेशन फीचर को वापस ले लिया है, जो समाचार नोटिफिकेशन का समरी बनाता था।
इस फीचर ने कई बार गलत या भ्रामक हेडलाइन दिए, जिससे समाचार संगठनों और समूहों से आलोचना हुई।
कंपनी ने स्वीकार किया कि इस फीचर में कुछ सुधार की आवश्यकता थी और कहा कि वह इसे सुधारने पर काम कर रही है। ऐपल भविष्य में इस फीचर को फिर से यूजर्स के लिए लाने की योजना बना रही है।
बदलाव
नोटिफिकेशन समरी में बदलाव
ऐपल ने iOS 18.3, आइपैडOS 18.3 और मैकOS सिकोइया 15.3 में नोटिफिकेशन समरी फीचर में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।
अब, समाचार और मनोरंजन ऐप्स से आने वाली नोटिफिकेशन रोकी जाएंगी, जिससे यूजर्स को इससे जुड़ी अधिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके अलावा, जब यूजर्स नोटिफिकेशन समरी को पहली बार चालू करेंगे, तो उन्हें स्क्रीन पर यह सूचना मिलेगी कि यह एक बीटा फीचर है और इसके परिणाम कभी-कभी सही नहीं हो सकते हैं।
योजना
अधिक नियंत्रण देने की योजना
ऐपल अब यूजर्स को नोटिफिकेशन पर ज्यादा नियंत्रण देने के लिए नए विकल्प प्रदान कर रही है। अब यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि लॉक स्क्रीन से किसी ऐप के नोटिफिकेशन समरी को दिखाना है या नहीं।
इसके अलावा, AI द्वारा तैयार किए गए नोटिफिकेशन अब इटैलिक फॉन्ट में दिखाई देंगे, ताकि वे अन्य नोटिफिकेशनों से अलग नजर आएं। यह बदलाव ऐपल की ओर से यूजर्स को अधिक स्पष्टता और नियंत्रण देने के लिए किया गया है।