
माइक्रोसॉफ्ट ने धीमी की डाटा सेंटर योजनाएं, इन देशों में निर्माण पर लगाई रोक
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कुछ देशों में अपने डाटा सेंटर की योजनाओं को धीमा कर रही है।
इंडोनेशिया, यूनाइटेड किंगडम (UK), ऑस्ट्रेलिया, इलिनोइस, नॉर्थ डकोटा और विस्कॉन्सिन में निर्माण में देरी या रोक लगाई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कहीं बातचीत अधूरी रह गई तो कहीं निर्माण टालना पड़ा। ये डाटा सेंटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी तकनीक को आगे बढ़ाने के लिए बनाए जा रहे थे, लेकिन अब योजना में बदलाव आ सकता है।
योजना
खर्च की योजना रहेगी पहले जैसी
माइक्रोसॉफ्ट अब भी 2025 में डाटा सेंटर पर 80 अरब डॉलर (लगभग 6,800 अरब रुपये) खर्च करेगी, लेकिन कंपनी कुछ प्रोजेक्ट्स को छोड़ भी सकती है।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनका बजट वही रहेगा पर कुछ स्थानों पर निर्माण नहीं हो पाएगा।
ब्रैड स्मिथ के ब्लॉग में दिए आंकड़े के अनुसार, यह खर्च AI तकनीक को बढ़ावा देने के लिए तय किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट अभी भी इस दिशा में आगे बढ़ना चाहती है।
वजह
टैरिफ और मांग में गिरावट बन रही कारण
माइक्रोसॉफ्ट की इन योजनाओं पर असर अमेरिका में नए टैरिफ और संभावित आर्थिक असर के कारण पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से निर्माण लागत बढ़ सकती है।
इसके साथ ही, कंपनी को ऐसा लग रहा है कि जिन सुविधाओं की मांग पहले ज्यादा लग रही थी, वह अब थोड़ी कम हो गई है। इन हालातों में कंपनी अपनी रणनीति फिर से तय कर रही है ताकि फालतू खर्च से बचा जा सके।