Page Loader
ऐपल ने पिछले साल भारत से निर्यात किए रिकॉर्ड 1,100 अरब रुपये के आईफोन 
ऐपल ने आईफोन निर्यात में बनाया नया रिकॉर्ड (तस्वीर: पिक्साबे)

ऐपल ने पिछले साल भारत से निर्यात किए रिकॉर्ड 1,100 अरब रुपये के आईफोन 

Jan 13, 2025
01:42 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल ने पिछले साल भारत से रिकॉर्ड स्तर पर आईफोन निर्यात किए। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, 2024 में ऐपल ने भारत से 12.8 अरब डॉलर (लगभग 1,100 अरब रुपये) के आईफोन निर्यात किए, जो 2023 के लगभग 770 अरब रुपये से 42 प्रतिशत अधिक है। यह किसी एक उत्पाद के लिए अब तक का सबसे बड़ा निर्यात है। इस उपलब्धि में केंद्र की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना की बड़ी भूमिका रही।

 उत्पादन 

स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा 

ऐपल ने घरेलू उत्पादन में भी 46 प्रतिशत की वृद्धि की, जो लगभग 1,500 अरब रुपये तक पहुंच गया। ऐपल ने भारत में स्थानीय उत्पादन बढ़ाते हुए कीमत को 15-20 प्रतिशत तक बढ़ाया, जो PLI योजना के शुरुआती दिनों में 5-8 प्रतिशत था। कंपनी अगले कुछ वर्षों में वार्षिक उत्पादन 30 अरब डॉलर (लगभग 2,600 अरब रुपये) तक ले जा सकती है। इससे भारत की हिस्सेदारी वैश्विक आईफोन उत्पादन में 14 प्रतिशत से बढ़कर 26 प्रतिशत तक हो सकती है।

भारत में बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में तेजी

भारत में बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में तेजी

भारत में ऐपल अपने रिटेल नेटवर्क को मजबूत कर रही है। अनुमान है कि 2025 तक आईफोन की बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जिससे यह आंकड़ा 1.5 करोड़ यूनिट तक पहुंच सकता है। भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती मांग ऐपल के लिए एक प्रमुख अवसर है। ऐपल के निर्यात और उत्पादन के ये आंकड़े भारतीय बाजार में इसके बढ़ते प्रभाव को दर्शाते हैं। इससे कंपनी की भारत में बाजार हिस्सेदारी और बढ़ने की उम्मीद है।