
युद्धविराम पर बातचीत के बीच रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन हमला, अस्पतालों-इमारतों को बनाया निशाना
क्या है खबर?
युद्धविराम पर बातचीत के बीच रूस ने यूक्रेन पर बड़ा ड्रोन हमला किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस ने करीब 45 ड्रोन से कीव क्षेत्र को निशाना बनाया है, जिससे घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
इसके अलावा सुमी शहर और क्रास्नोपिल्या क्षेत्र में एक-एक अस्पताल पर भी ड्रोन से हमले किए गए हैं। इन हमलों में एक यूक्रेनी नागरिक की मौत हो गई है। हमले के बाद अस्पताल खाली कराए गए हैं।
हमले
कहां-कहां हुए हमले?
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही कीव में हवाई हमलों के सायरन बजने लगे, जिसके बाद विस्फोट हुए और लोगों को सुरक्षित जगहों पर शरण लेनी पड़ी।
रूस ने यूक्रेन के कीव, जाइटॉमिर, सुमी, चेर्निहाइव, पोल्टावा, खार्किव, किरोवोह्रद, निप्रॉपेट्रोस और चर्कासी क्षेत्रों में हमले किए हैं।
वहीं, रूस ने कहा कि उसने आजोव सागर, कुर्स्क और ब्रायंस्क के सीमावर्ती प्रांतों में 57 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट किए हैं।
आरोप
रूस ने यूक्रेन पर लगाया समझौता तोड़ने का आरोप
रूसी सेना ने यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने एक तेल डिपो पर हमला कर एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले पर 30 दिन के प्रतिबंध को तोड़ा है।
रूसी अधिकारियों ने बताया यूक्रेनी ड्रोन हमले के कारण तेल डिपो में आग लग गई थी।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमला राष्ट्रपति पुतिन और ट्रंप के बीच हुई बातचीत के कुछ घंटों बाद हुआ, जिसमें दोनों ने ऐसे हमले रोकने पर सहमति व्यक्त की थी।
रूस
रूस ने कहा- ट्रंप से चर्चा के ड्रोन हवा में नष्ट किए
रूस ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद उसने यूक्रेनी ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर अपने हमलों को स्थगित करते हुए अपने 7 ड्रोन को हवा में मार गिराया है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, "हमने 7 में 6 ड्रोन को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली द्वारा मार गिराया और एक अन्य को सैन्य विमान द्वारा नष्ट कर दिया है।"
बातचीत
ट्रंप और पुतिन के बीच 90 मिनट हुई चर्चा
यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप और पुतिन के बीच करीब 90 मिनट तक फोन पर बात हुई। इसके बाद रूस ने कहा है बातचीत के बाद रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर 30 दिनों तक हमला नहीं करने पर सहमति जताई है।
बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप के इस सुझाव का समर्थन किया कि यूक्रेन और रूस 30 दिनों के लिए ऊर्जा बुनियादी ढांचों पर हमले नहीं करेंगे।
जेलेंस्की
जेलेंस्की अब ट्रंप से करेंगे बातचीत
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की भी आज ट्रंप से बात करेंगे।
पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार , जेलेंस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पुतिन के शब्द वास्तविकता के विपरीत हैं। मैं आज राष्ट्रपति ट्रंप से संपर्क करूंगा। हम मॉस्को के साथ उनकी बातचीत के विवरण पर चर्चा करेंगे। अमेरिका को ऊर्जा अवसंरचना पर आंशिक रूसी-यूक्रेनी युद्धविराम की निगरानी करनी चाहिए, क्योंकि मास्को ने यूक्रेनी ऊर्जा स्थलों पर हमलों को अस्थायी रूप से रोकने पर सहमति व्यक्त की है।"