फोन कैमरा से आपकी सांसों और दिल की धड़कन पर नजर रखेगी गूगल फिट ऐप
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने पिक्सल स्मार्टफोन्स में अपनी फिटनेस ऐप को बीते दिनों कई नए फीचर्स दिए हैं। अब गूगल फिट ऐप स्मार्टफोन कैमरा की मदद से यूजर्स के दिल की धड़कन और सांस लेने को गति को मॉनीटर कर पाएगी। दरअसल, गूगल फिट कंपनी की हेल्थ ऐप है, जो स्मार्टफोन सेंसर्स की मदद से पता लगाती है कि यूजर कितनी दूर पैदल चला है और इस दौरान उसने कितनी कैलोरी खर्च की हैं।
फोन कैमरा से जुड़े फीचर्स
शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए फोन में दिए गए कैमरा को सेंसर्स और सॉफ्टवेयर के साथ मिलाकर ऐसा सिस्टम तैयार किया गया है, जो यूजर्स के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी जुटा सकता है। गूगल हेल्थ टेक्नोलॉजी टीम लीडर श्वेतक पटेल ने बताया कि स्मार्टफोन का हार्डवेयर अपने आप स्ट्रीमिंग वीडियो अडॉप्ट कर लेता है कि हैंडसेट को कैसे पकड़ा गया है और इसे हार्टबीट और सांसों को मॉनीटर करने के लिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
गूगल फिट ऐप में बदलाव के बाद गूगल की पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन्स कैमरा का इस्तेमाल करते हुए समझेंगे कि यूजर का चेस्ट उनके सांस लेने के दौरान कितनी बार मूव कर रहा है। इस तरह उनकी सांस लेने की गति का पता लगाया जा सकेगा। गूगल हेल्थ टीम ने बताया कि कैमरा लेंस पर उंगली रखने के बाद कैमरा देखेगा कि स्किन का कलर कैसे बदल रहा है, यानी कि हृदय कितनी बार खून पम्प कर रहा है।
स्मार्टफोन में सेव रहेगा सारा डाटा
यूजर्स के स्वास्थ्य से जुड़े सारे डाटा की प्रोसेसिंग उनके स्मार्टफोन में ही होगी और इसे सेव करने का विकल्प मिलेगा। श्वेतक पटेल ने नए फीचर के बारे में कहा, "हम देख रहे हैं कि नए स्मार्ट डिवाइसेज ज्यादा से ज्यादा सेंसर्स के साथ आ रहे हैं। इन्हीं सेंसर्स का इस्तेमाल बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी किया जा सकता है।" गूगल फिट ऐप यूजर्स को ऐक्टिविटी और हेल्थ गोल्स सेट करने और उन्हें पूरा करने का विकल्प देती है।
जल्द बाकी स्मार्टफोन्स में मिलेगा फीचर
गूगल जल्द ही नए फीचर्स एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर पावर्ड बाकी स्मार्टफोन्स और आईफोन डिवाइसेज पर अपनी ऐप में दे सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन्स से कनेक्टेड स्मार्ट एक्सेसरीज की मदद से इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिटनेस वियरेबल्स का बड़ा मार्केट है लेकिन गूगल ने ऐसा कोई प्रोडक्ट मार्केट में नहीं उतारा है। वहीं, ऐपल अपनी स्मार्टवॉच को बेहतर हेल्थ फीचर्स के साथ लाई है और इसके चलते कई यूजर्स की जान भी बचाई गई है।