Page Loader
मार्च में भारत आएंगे ओप्पो के दो नए स्मार्टफोन्स F19 और F19 प्रो, मिलेंगे ये फीचर्स

मार्च में भारत आएंगे ओप्पो के दो नए स्मार्टफोन्स F19 और F19 प्रो, मिलेंगे ये फीचर्स

Feb 05, 2021
10:55 am

क्या है खबर?

ओप्पो इस साल कई स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है, जिसमें F19 और F19 प्रो शामिल हैं। हाल ही में आई खबरों के अनुसार कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में मार्च में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी कंपनी ने इनकी लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लॉन्चिंग से पहले ही इनके फीचर्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। यदि आप इन्हें खरीदने का विचार कर रहे हैं तो पहले इनके बारे में जान लें।

डिजाइन

दोनों स्मार्टफोन में मिलेगी 6.43 इंच की डिस्प्ले

अपकमिंग F19 और F19 प्रो की डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। खबरों के अनुसार, इनमें बेजल के साथ वाटरड्रॉप नॉच या पंच होल डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन्स इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर्स से लैस होंगे। इतना ही नहीं, ओप्पो के इन दोनों स्मार्टफोन्स में 1080X2400 पिक्सल वाली 6.43 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है।

कैमरा

कैसा होगा कैमरा सेटअप?

ओप्पो F19 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ-साथ 2MP का मैक्रो लगा होगा। वहीं, इसमें सेल्फी के लिए 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। ओप्पो F19 प्रो की बात करें तो इसमें भी 64MP का प्राइमरी सेंसर के साथ-साथ अन्य सेंसर्स दिए जाएंगे। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा।

फीचर्स

दोनों स्मार्टफोन्स में दी जाएंगी दमदार बैटरी

ओप्पो F19 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ओक्टा कोर प्रोसेसर और F19 प्रो में मीडिया टेक हेलिओ P95 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, F19 में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,200mAh की बैटरी और F19 प्रो में 4,215mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा ये दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 11 पर चलेंगे और इनमें 8GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 128GB तक का स्टोरेज मिलेगा।

कनेक्टिविटी

इन सेंसर्स से लैस होंगे स्मार्टफोन्स

कंपनी अपने इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, कंपास सेंसर के साथ-साथ गायरोस्कोप सेंसर दे सकती है। इसके साथ ही इनमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए डु्लल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया जा सकता है। इतना ही नहीं, ये स्मार्टफोन्स USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm के ऑडियो जैक के साथ A-GPS जैसे फीचर्स से लैस होंगे।

जानकारी

क्या होगी कीमत?

अगर इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत की बात करें तो कयास लगाए जा रहे हैं कि ओप्पो F19 सीरीज को 20,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा जा सकता है। सटीक कीमत लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।