जीमेल में ही एडिट कर पाएंगे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फाइल्स, मिल रही नई सुविधा
क्या है खबर?
गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल में एक नई सुविधा यूजर्स को मिलने जा रही है, जिसकी मदद से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की फाइल्स को एडिट किया जा सकेगा।
ऐसा करने के लिए फाइल्स को गूगल ड्राइव में सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नए फीचर की मदद से एडिट की गईं फाइल्स ओरिजनल फाइल फॉरमेट में सेव होंगी।
गूगल वर्कस्पेस में मिलने वाली डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स जैसी प्रोडक्टिविटी ऐप्स के साथ गूगल ये फीचर्स जीमेल में ला रहा है।
फीचर
कैसे काम करेगा नया फीचर?
गूगल का कहना है कि नए अपडेट के बाद ऑफिस फाइल्स वाले ईमेल थ्रेड्स का रिप्लाई करना आसान हो जाएगा।
साथ ही नए अपडेट की मदद से यूजर्स अलग-अलग पेज ओरियंटेंशन वाली डोक (Doc) फाइल्स तैयार कर सकेंगे।
अपडेट मिलते ही जीमेल यूजर्स को ऑफिस फाइल्स के अंदर एक नया रिप्लाई ऑप्शन दिखने लगेगा।
अगर आप ढेर सारी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फाइल्स ईमेल पर शेयर करते हैं तो बिना उन्हें डाउनलोड किए या गूगल ड्राइव में खोले एडिट कर पाएंगे।
गूगल वर्कस्पेस
किन यूजर्स को मिलेगा नया फीचर?
नया फीचर शुरुआत में केवल गूगल वर्कस्पेस के बिजनेस स्टार्टर, बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड और एंटरप्राइज प्लस यूजर्स को ही मिलेगा।
साथ ही G स्वीट (G Suite) बेसिक, बिजनेस, एजुकेशन, एंटरप्राइज फॉर एजुकेशन और नॉन प्रॉफिट कस्टमर्स को भी यह फीचर मिलेगा।
फिलहाल वर्कस्पेस इसेंशियल्स और एंटरप्राइज इसेंशियल्स को यह अपडेट जीमेल में नहीं दिया जा रहा है।
वर्कस्पेस यूजर्स के साथ नए फीचर को टेस्ट करने के बाद गूगल बाकियों को इसका अपडेट देगा।
बयान
गूगल ने क्या कहा?
अपडेट अनाउंस करते हुए गूगल ने कहा कि सभी एप्लीकेशंस पर फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स का एक जैसा दिखना जरूरी है।
गूगल ने कहा कि नए अपडेट के साथ यूजर्स के लिए डॉक्यूमेंट्स क्रिएट और शेयर करना बहुत आसान हो जाएगा। नया अपडेट मिलने के बाद यूजर्स को सीधे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की फाइल्स इंपोर्ट, एक्सपोर्ट और एडिट करने का विकल्प भी मिल जाएगा।
अभी यह अपडेट चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
जानकारी
अगले साल का इंतजार
गूगल अपने कई फीचर्स पहले उन यूजर्स को देती है, जो भुगतान करके प्रीमियम सुविधाएं ले रहे हैं। बाद में इन्हें सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाते हैं। नए फीचर को भी इसी तरह सभी के लिए 5 जनवरी के बाद रोलआउट किया जाएगा।