LOADING...
ओला डायमंडहेड में मिलेगी ADAS की सुविधा, 2027 में हो सकती है लॉन्च   
ओला डायमंडहेड को 2027 में लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@Benarasiyaa)

ओला डायमंडहेड में मिलेगी ADAS की सुविधा, 2027 में हो सकती है लॉन्च   

Aug 16, 2025
05:42 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक ने संकल्प 2025 कार्यक्रम में डायमंडहेड प्रोटोटाइप के लेटेस्ट वर्जन को पेश कर इस इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। इसका उत्पादन जल्द शुरू होगा और 2027 में दस्तक देगी। इंजीनियरिंग, प्रदर्शन और तकनीक के मामले में डायमंडहेड को ओला की प्रमुख मोटरसाइकिल के रूप में देखा गया है। इसमें एयरोस्पेस कंपोजिट, हल्के वजन के आकर्षक अलॉय व्हील, हब-केंद्रित स्टीयरिंग सिस्टम, कस्टमाइज एर्गोनॉमिक्स और AI-आधारित राइडर इंटरैक्शन भी शामिल है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस होगी डायमंडहेड

आगामी ओला डायमंडहेड का डिजाइन प्रोटोटाइप मॉडल के समान ही हो सकता है, जिसमें एक आक्रामक राइडर ट्रायंगल भी होगा। इसमें बेहतर सुरक्षा के लिए ADAS सिस्टम का एक सेट भी होगा, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिजन अलर्ट, ट्रैक्शन मैनेजमेंट और ABS शामिल है। इस मोटरसाइकिल की स्टाइलिंग में एक हीरे के आकार का फ्रंट, एक हॉरिजॉन्टल LED लाइट बार और एक स्लीक और खुला हुआ रियर प्रोफाइल शामिल है।

AI

बाइक को मिलेगा AI का सपोर्ट 

क्रुट्रिम सिलिकॉन इंटेलिजेंस और मूवओएस से संचालित ओला की डायमंडहेड केवल 2.0 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी वर्तमान में इसकी कीमत 5 लाख रुपये से कम रखने का लक्ष्य बना रही है। यह अल्ट्रावाॅयलेट की प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की रेंज को टक्कर दे सकती है। संकल्प में ओला ने मूवओएस 6 सॉफ्टवेयर लॉन्च किया, जो AI-संचालित मोबिलिटी में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें एक नेटिव गार्जियन, असिस्टेंट और राइड कोच शामिल हैं।