Page Loader
गूगल ने बंद किया अपना इंटरनल स्टाडिया गेमिंग स्टूडियो, यह है वजह

गूगल ने बंद किया अपना इंटरनल स्टाडिया गेमिंग स्टूडियो, यह है वजह

Feb 02, 2021
03:25 pm

क्या है खबर?

सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपनी स्टाडिया गेमिंग स्टूडियो सेवा बंद करने का फैसला किया है। सोमवार को गूगल ने बताया कि कंपनी स्टाडिया गेमिंग स्टूडियो के लिए अपना इन हाउस गेम डिवेलपमेंट डिवीजन बंद करने जा रही है। ऐसा करने के पीछे बड़ी वजह है और गूगल चाहती है कि स्टाडिया को इंडस्ट्री पार्टनर्स के लिए बेहतर बनाया जाए और वे इसके लिए गेम तैयार करें। यानी अब गूगल के बजाय बाकी पार्टनर्स नए गेम्स तैयार और लॉन्च करेंगे।

ब्लॉग

गूगल ने ब्लॉग में दी जानकारी

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'एक बेस्ट इन क्लास गेम तैयार करने के लिए कई साल की मेहनत और ढेर सारे निवेश की जरूरत होती है और इसकी लागत तेजी से बढ़ रही है। स्टाडिया की टेक्नोलॉजी पर हमारा फोकस रखते हुए और हमारी बिजनेस पार्टनशिप और मजबूत करने के लिए हमने फैसला किया है कि हम इंटरनल डिवेलपमेंट टीम SG&G की ओर से एक्सक्लूसिव कंटेंट लाने के लिए निवेश नहीं करेंगे।'

गेम्स

स्टाडिया पर मिलते रहेंगे गेम्स

गूगल ने कहा है कि इंटरनल गेम स्टूडियो बंद करने से जुड़े इसके फैसले का असर प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले कंटेंट पर नहीं होगा और थर्ड-पार्टी की ओर से नए गेम्स मिलते रहेंगे। इसके अलावा गूगल ने लॉस एंजेल्स और मॉन्ट्रियल में अपने गेमिंग स्टूडियोज बंद करने का फैसला भी किया है। कंपनी ने कहा है कि इसकी SG&E टीम के ज्यादातर मेंबर्स को नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी। वहीं, स्टाडिया गेमिंग स्टूडियोज को लीड कर रहे जेड रेमंड कंपनी छोड़ेंगे।

इतिहास

2019 में लॉन्च हुआ था स्टाडिया

गूगल ने अपना क्लाउड बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म स्टाडिया 2019 में लॉन्च किया था। इस प्लेटफॉर्म पर ढेर सारे गेम्स और कंटेंट होने की वजह से इसे यूजर्स की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। नए हार्डवेयर प्लेटफॉर्म्स पर आने के बाद और खासकर कोरोना वायरल लॉकडाउन के दौरान इसके यूजर्स बढ़े। गूगल ने इसके प्रीमियम वर्जन की सर्विस दो महीने के लिए फ्री में देने का वादा किया है और इसकी वेबसाइट पर जाकर आप फ्री ट्रायल ले सकते हैं।

क्या आप जानते हैं?

क्या है गूगल स्टाडिया?

गूगल स्टाडिया एक क्लाउड-बेस्ड गेमिंग सर्विस है, जिसपर अकाउंट बनाकर यूजर्स गेम्स खेल सकते हैं। क्लाउड-बेस्ड होने का मतलब है कि यूजर्स को गेम अपने सिस्टम में डाउनलोड नहीं करना पड़ता और वे किसी भी डिवाइस पर लॉगिन कर गेमिंग शुरू कर सकते हैं।