यूट्यूब पर यूजर्स बंद कर पाएंगे शराब और जुए वाले विज्ञापन, नया फीचर लाया गूगल
यूट्यूब पर दिखने वाले ढेरों ऐड्स के बीच अगर आपको शराब या जुए से जुड़े ऐड नहीं देखने तो जल्द ही आप इन्हें बंद कर सकेंगे और गूगल इसके लिए नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर में आप सेटिंग्स में जाकर ऐसे ऐड्स को बंद कर सकेंगे जिनमें शराब या जुए का जिक्र हो। इससे आपको गूगल और यूट्यूब दोनों पर जुए और शराब से जुड़े बहुत कम ऐड्स दिखेंगे। इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है।
अगले साल सभी यूजर्स को मिल जाएगा फीचर
सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओर से कहा गया है कि गूगल ऐड्स और यूट्यूब के लिए नया विकल्प 2021 की शुरुआत में सभी को मिल जाएगा। जिन देशों में शराब और जुए से जुड़े विज्ञापन दिखाने पर पहले ही पाबंदी लगी है, वहां नियमों में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे। गूगल का कहना है कि यूजर्स को इस बात का बेहतर कंट्रोल दिया जा रहा है कि वे यूट्यूब और गूगल सर्विसेज पर कैसे विज्ञापन देखना चाहते हैं।
गूगल ने क्या कहा?
गूगल ने कहा, "हम अपने यूजर्स को 'म्यूट दिस ऐड' का ऑप्शन भी दे रहे हैं। वे चुन सकते हैं कि कौन सा ऐड वो दोबारा नहीं देखना चाहते। ये कंट्रोल्स हमारे नियमों के साथ काम करते हैं क्योंकि स्थानीय कानून के हिसाब से कई जगहों पर शराब और जुए से जुड़े विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते।" कंपनी का कहना है कि नया फीचर विज्ञापनों से जुड़े यूजर्स के अनुभवों को बेहतर बनाने की तरफ एक कदम है।
पैरेंट्स को मिलेगा सबसे अधिक फायदा
गूगल के इस फीचर का सबसे अधिक फायदा उन पैरेंट्स को होगा जो बच्चों को पढ़ने या वीडियो देखने के लिए फोन, टैबलेट देते हैं। बच्चों के लिए बनाए गए वीडियोज और यूट्यूब किड्स ऐप पर गूगल पहले से ही ऐसे ऐड्स नहीं दिखाता है।
कई देशों में है शराब और जुए के विज्ञापनों पर बैन
बता दें कि कई ऐसे देश हैं जहां शराब और जुए से जुड़े विज्ञापन टीवी और बाकी माध्यमों पर दिखाया जाना प्रतिबंधित है। ऐसे देशों में शराब बनाने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए दूसरे रास्ते निकालती हैं। गूगल भी इंटरनेशनल अलायंस ऑफ रिस्पॉन्सिबल ड्रिंकिंग (IARD) के सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रहा है और बिना कोई कानून तोड़े शराब और जुए से जुड़े विज्ञापन दिखाने के लिए एक्सपर्ट्स की सलाह ली जा रही है।