सर्च रिजल्ट्स भरोसेमंद हैं या नहीं, यूजर्स को खुद बताएगी गूगल
हर छोटी से छोटी चीज सर्च करने के लिए अब यूजर्स गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, गूगल सर्च रिजल्ट्स पेज पर दिखने वाली सारी जानकारी सच्ची हो ऐसा जरूरी नहीं है। नया अपडेट है कि गूगल खुद यूजर्स को जानकारी देगी कि रिजल्ट्स पेज पर दिखने वाले लिंक्स भरोसा करने लायक हैं या तेजी से बदल रहे हैं। गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि किसी टॉपिक के नए होने की जानकारी यूजर्स को दी जाएगी।
सर्च रिजल्ट्स बदलने की जानकारी मिलेगी
अगर आप कोई ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं तो सबसे पहले उसके बारे में ऑनलाइन सर्च करते हैं। सर्च रिजल्ट्स में पहले हुई किसी घटना का फॉलो-अप दिखाया जाएगा तो गूगल इससे रिलेटेड दूसरे लिंक्स भी साथ में डिस्प्ले करेगी। वहीं, अगर कोई स्टोरी पूरी तरह नई है और इससे जुड़ा कोई आर्टिकल पहले शेयर नहीं किया गया है तो गूगल बता देगी कि उस टॉपिक से जुड़ी जानकारी तेजी से बदल रही है।
ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
गूगल में पब्लिक लाइजन फॉर सर्च डैनी सुलिवन ने बताया, "गूगल सर्च पर मौजूदा एल्गोरिद्म के साथ हम सबसे यूजफुल रिजल्ट्स ही ऊपर दिखाते हैं लेकिन कई बार यूजर्स की ओर से सर्च किए जा रहे टॉपिक से जुड़ी ज्यादा जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होती। ऐसा किसी बिल्कुल नए टॉपिक को लेकर हो सकता है, जिससे जुड़ी जानकारी का भरोसेमंद होना जरूरी नहीं होता।" इस तरह की जानकारी और रिजल्ट्स के साथ यूजर्स को एक नोटिस भी दिखाया जाएगा।
नोट में लिखा होगा यह मेसेज
गूगल यूजर्स को चुनिंदा रिजल्ट्स के साथ नोटिस दिखाएगी और उन्हें अलर्ट करेगी। इस अलर्ट में लिखा होगा, "ऐसा लगता है कि ये रिजल्ट्स तेजी से बदल रहे हैं।" नोट के साथ मेसेज भी लिखा होगा कि यह टॉपिक बिल्कुल नया है और भरोसेमंद सोर्स से इससे जुड़े और रिजल्ट्स आने में वक्त लग सकता है। कंपनी ने कहा कि पहले भी ऐसे नोटिस यूजर्स को दिखाए जाते थे, जब उन्हें सर्च टर्म से जुड़ा कोई रिजल्ट नहीं मिलता था।
यूजर्स को दिखेगा 'अबाउट दिस रिजल्ट पैनल'
सर्च इंजन कंपनी ने बताया कि यूजर्स को 'अबाउट दिस सर्च रिजल्ट' सेक्शन भी दिखाया जाएगा। इस पैनल में यूजर्स को दिखाया जाएगा कि उन्हें रिजल्ट्स में दिखाई जा रही जानकारी के सोर्स क्या हैं। इस तरह यूजर्स को भरोसा दिलाया जाएगा कि उनको दिखाई जा रही जानकारी सही और विश्वसनीय है। सर्च इंजन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स आसानी से तय कर पाएंगे कि वे किस लिंक या URL पर क्लिक करना चाहते हैं।
न्यूज शोकेस सेक्शन दिखा रही है गूगल
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में नया न्यूज शोकेस प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि इसके साथ न्यूज पब्लिशर्स अपने एक्सपर्टाइज और एडिटोरियल वॉइस शेयर करने का विकल्प मिलेगा और वे अपने रीडर्स को स्टोरीज बेहतर तरीके से समझा पाएंगे। पिछले साल लॉन्च किया गया गूगल न्यूज शोकेस कंपनी का अरबों डॉलर का निवेश है, जिसके साथ क्वॉलिटी जर्नलिज्म को प्रमोट किया जा रहा है और गूगल न्यूज पब्लिशर्स के साथ पार्टनरशिप कर रही है।