एंड्रॉयड 12 लीक्स में दिखा नया डिजाइन, मिलेंगे बेहतर प्राइवेसी फीचर्स
सर्च इंजन कंपनी गूगल का I/O 2021 इवेंट 18 मई से शुरू होने वाला है और इसमें एंड्रॉयड 12 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम शोकेस किया जा सकता है। वर्चुअल इवेंट से पहले कंपनी के नेक्स्ट जेनरेशन मोबाइल OS से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। लीक्स में पता चला है कि गूगल एंड्रॉयड 12 के साथ यूजर्स इंटरफेस में डिजाइन से जुड़े कई बदलाव कर सकती है। इसके अलावा अपडेटेड OS में बेहतर प्राइवेसी फीचर्स भी यूजर्स को मिल सकते हैं।
मिल सकती है क्रॉस डिवाइस फंक्शनैलिटी
लोकप्रिय टिप्सटर जॉन प्रोसर की ओर से शेयर किए गए लीक्स गूगल I/O 2021 इवेंट की प्रेजेंटेशन से जुड़े हो सकते हैं। लीक्स में सामने आईं कुछ बातें नया डिजाइन, प्राइवेसी पर ज्यादा फोकस और क्रॉस-डिवाइस फंक्शनैलिटी का सपोर्ट हैं। एंड्रॉयड 12 में पहले के मुकाबले 'राउंडेड' डिजाइन मिल सकता है, जो नोटिफिकेशन विंडो, ऑडियो कंट्रोल्स और दूसरे एलिमेंट्स पर लागू होगा। ब्लूटूथ और वाई-फाई ऑप्शंस के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
लीक्ड इमेज में दिखे डिजाइन एलिमेंट्स
लीक्ड तस्वीर में अलग डिजाइन वाली क्लॉक, अलार्म और वेदर के विजेट्स दिख रहे हैं। नए बदलाव रिफ्रेशिंग लुक के अलावा पहले से आसान इस्तेमाल का विकल्प यूजर्स को देंगे। प्रोसर ने लीक्ड एंड्रॉयड 12 वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें नई कैल्कुलेटर ऐप दिख रही है और मेसेज और कॉल्स के लिए नई तरह के नोटिफिकेशंस नजर आ रहे हैं। एंड्रॉयड 12 में टाइम भी यूजर्स को अलग तरह से दिखाया जाएगा।
आसान हो जाएगा एकसाथ कई टास्क करना
एंड्रॉयड 12 से जुड़े पिछले लीक्स में सामने आया था कि यूजर्स को पहले से बेहतर स्प्लिट स्क्रीन मिलेगी, जिससे मल्टी-टास्किंग आसानी से की जा सके। गूगल नए ऑपरेटिंग सिस्टम में इंप्रूव्ड जेस्चर कंट्रोल्स, ऑडियो इफेक्ट्स आधारित हैप्टिक फीडबैक और सिल्की होम डिजाइन दे सकती है। इन डीटेल्स से पहले प्रोसर ने गूगल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो के रेंडर्स भी लीक किए थे, जिनमें नए डिवाइसेज का बिल्कुल नया डिजाइन दिखा है।
गूगल लाई एंड्रॉयड 12 का डिवेलपर प्रिव्यू
गूगल की ओर से एंड्रॉयड 12 का डिवेलपर प्रिव्यू रिलीज किया गया है और कुछ फीचर्स सामने आए हैं। XDA डिवेलपर्स ने एंड्रॉयड 12 के कोड की मदद से 'ट्रैश' फीचर का पता लगाया है। इसकी मदद से यूजर्स को डिलीट की हुईं फाइल्स रीस्टोर करने का विकल्प मिल सकता है। डिवेलपर प्रिव्यू से कन्फर्म हुए फीचर्स में बेहतर लॉन्च एनिमेशंस, इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स के नोटिफिकेशंस में बदलाव, इंप्रूव्ड हैप्टिक फीडबैक और क्वॉड बेयर कैमरा सेंसर्स सपोर्ट शामिल हैं।