अकाउंट को हैकर से बचाने के लिए गूगल क्रोम की मदद से बनाएं मजबूत पासवर्ड
आजकल ज्यादातर लोगों के कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और ट्विटर आदि पर अकाउंट्स होते हैं और इन्हें सुरक्षित रखना जरूरी है। हैकर्स से अकाउंट को बचाने का सबसे पहला तरीका एक मजबूत पासवर्ड सेट करना है। कई लोगों को समझ नहीं आता है कि वे ऐसा कौन सा पासवर्ड सेट करें, जिसे लोग आसानी से तोड़ न पाएं। आप गूगल क्रोम की मदद से एक मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं। आइए जानें क्या है तरीका।
इस फीचर की लें मदद
बता दें कि गूगल क्रोम में पासवर्ड को स्टोर और सिंक्रोनाइज करने की सुविधा के साथ-साथ एक बिल्ट इन पासवर्ड जनरेटर फीचर भी होता है। इसकी मदद से ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पर साइन-अप करते समय एक मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए किया जाता है। इससे आप एक अलग और हटकर पासवर्ड तो सेट कर ही पाएंगे। साथ ही आपको पासवर्ड याद रखने की भी जरूरत नहीं होगी, क्योंकि वे गूगल अकाउंट के साथ सिंक रहते हैं।
कैसे करें इसका उपयोग?
यह फीचर क्रोम पर डिफॉल्ट रूप से शुरू हो चुका है। इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले क्रोम पर सिंक फीचर को इनेबल करना होगा। अगर पहले आप इसे इनेबल कर चुके हैं तो इसकी जरूरत नहीं है। अब किसी भी वेबसाइट पर जाएं और नया अकाउंट बनाएं। जैसे ही आप पासवर्ड बनाने के लिए उसके ऑप्शन पर टैप करेंगे। वैसे ही क्रोम आपको अपने आप एक मजबूत पासवर्ड का सुझाव देगा।
सजेशन बॉक्स पर जाएं
जनरेट किए गए पासवर्ड को देखने और उपयोग करने के लिए नीचे दिए जा रहे सजेशन बॉक्स पर टैप करें। अब कोई भी पासवर्ड सिलेक्ट कर लें। उसके बाद साइन अप की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए पासवर्ड अपने आप गूगल क्रोम में सेव हो जाएगा। अगर ऐसा न हुआ हो तो क्रोम पर दिख रही अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। फिर पासवर्ड पर जाएं। अब ऑफर टू सेव पासवर्ड को इनेबल कर दें।
मोबाइल फोन के लिए भी उपलब्ध है फीचर
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के साथ-साथ आपको यह भी देखना होगा कि अकाउंट के साथ पासवर्ड सिंक फीचर इनेबल है या नहीं। गूगल क्रोम का यह फीचर कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध है।