एंड्रॉयड फोन में इस्तेमाल करते हैं स्लैक ऐप तो तुरंत बदलें पासवर्ड, जानिए तरीका
क्या है खबर?
साल 2020 में फैली कोरोना वायरस महामारी के चलते कई यूजर्स वर्क-फ्रॉम-होम कर रहे हैं और स्लैक (Slack) जैसी कोलैबरेशन ऐप्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है।
अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्लैक ऐप का इस्तेमाल करते रहे हैं, तो तुरंत पासवर्ड बदल लेने में ही समझदारी है।
दरअसल, दिसंबर महीने में स्लैक ऐप के एंड्रॉयड वर्जन में पासवर्ड सुरक्षा से जुड़ी खामी आने के चलते कई यूजर्स के लॉगिन डीटेल्स लीक होने का खतरा बढ़ गया है।
मामला
'प्लेन टेक्स्ट' की तरह सेव किए गए पासवर्ड्स
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने यूजर्स को उनके पासवर्ड्स बदलने की सलाह दे रही है।
भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पासवर्ड बदलना जरूरी है क्योंकि 21 दिसंबर को स्लैक के एंड्रॉयड वर्जन में एक बग सामने आया है।
इस बग की वजह से 21 दिसंबर से 21 जनवरी के बीच एंड्रॉयड ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के पासवर्ड्स सादे टेक्स्ट की तरह एंड्रॉयड डिवाइस पर स्टोर किए गए थे।
खतरा
बढ़ जाता है पासवर्ड लीक होने का खतरा
किसी सेवा को यूजर्स के पासवर्ड्स सादे टेक्स्ट की तरह उसके डिवाइस या अपने सर्वर पर स्टोर नहीं करने चाहिए क्योंकि इससे पासवर्ड्स लीक होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
पासवर्ड्स जैसी जानकारी एनक्रिप्टेड ना होने का मतलब है कि हैकर्स आसानी से इस तक पहुंच सकते हैं और लीक डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपने स्लैक ऐप का पासवर्ड किसी और सेवा में भी इस्तेमाल किया है, तो फौरन उसे भी बदल देना चाहिए।
अलर्ट
पासवर्ड बदलने के अलावा अपडेट करें ऐप
आपके एंड्रॉयड फोन में स्लैक ऐप इंस्टॉल है तो पासवर्ड बदलने से पहले प्ले स्टोर पर जाकर इसे लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना जरूरी है।
आप स्लैक से जुड़ा ईमेल चेक कर सकते हैं, जहां कंपनी ने यूजर्स को पासवर्ड रीसेट करने को कहा है और लिंक भेजा है।
अगर आपको कोई ईमेल नहीं आया, तब भी पासवर्ड बदल लेना बेहतर फैसला होगा।
हालांकि, आप किसी मोबाइल डिवाइस की मदद से अपना स्लैक पासवर्ड नहीं बदल सकते।
तरीका
ऐसे बदल सकते हैं अपना स्लैक पासवर्ड
पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले आपको डेस्कटॉप ब्राउजर में स्लैक खोलना होगा और अपने अकाउंट में लॉग-इन करना होगा।
अब प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद 'व्यू प्रोफाइल' विकल्प मिल जाएगा।
इसके बाद स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में दिख रहे 'थ्री डॉट (मोर)' पर क्लिक करने के बाद आप अकाउंट सेटिंग्स में जा सकेंगे।
यहां पासवर्ड सेक्शन में जाकर आप स्लैक अकाउंट के लिए अपना नया पासवर्ड सेट कर पाएंगे।