गूगल क्रोम के इन उपयोगी फीचर्स से अपने काम को बनाएं आसान, ऐसे करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
गूगल क्रोम दुनिया में अधिक लोकप्रिय और उपयोग होने वाले ब्राउजर में से एक है।
इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनका उपयोग कर लोग इंटरनेट का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने यूजर्स को अधिक सुविधा देने के लिए गूगल क्रोम ने डार्क मोड, टैब मैनेजमेंट सिस्टम, ऐड रिकवरी टैब जैसे कई नए फीचर्स ऐड किए हैं।
अगर आप भी इसका उपयोग करते हैं तो आपको यहां बताए गए फीचर्स के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए।
#1
जेस्चर नेविगेशन का करें उपयोग
क्रोम ने फीचर जेस्चर नेविगेशन पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स एक वेब पेज से दूसरे तक आसानी से नेविगेट कर सकते हैं।
इस साथ ही इसके जरिए यूजर्स लेफ्ट हेंड साइड में अंदर की तरफ स्वाइप कर बैक और राइट हेंड साइड में स्वाइप कर फॉरवर्ड कर सकते हैं।
इसको एक्टिवेट करने के लिए आपको क्रोम ओपन कर URL बार में chrome://flags/#overscroll-history-navigation डालना होगा।
इसके बाद कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर लें।
#2
गूगल ओमनीबॉक्स फीचर का क्या है काम?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रोम में एड्रेस बार ही ओमनीबॉक्स होता है, जो गूगल सर्च इंजन का एक सीधी इंटरफेस होता है।
आपने देखा होगा कि ओमनीबॉक्स में कुछ भी टाइप करने पर आप सीधा गूगल रिजल्ट में पहुंच जाते हैं, लेकिन ओमनीबॉक्स खुद भी गणतीय गणना से लेकर मौसम आदि तक की जानकारी बता सकता है।
इसके लिए उसे किसी एक्चुअल सर्च पेज पर जाने की भी जरुरत नहीं होती है।
#3
बंद हुई टैब्स को ओपन करने के लिए इस फीचर का करें उपयोग
कई बार आप गलती से एक साथ सभी टैब्स बंद कर देते हैं।
क्रोम के नए फीचर की मदद से यूजर्स बंद की हुई टैब्स को फिर से ओपन कर सकते हैं।
उन्हें विंडोज पर कंट्रोल के साथ शिफ्ट के साथ T (Control+Shift+T) बटन दबानी होगी।
साथ ही बंद हुई टैब्स को दोबारा ओपन करने के लिए ऊपर की तरफ नई टैब के लिए दिए गए प्लस के निशान पर जाकर राइट टैप करें और रीस्टोर पर टैप कर दें।
#4
डार्क मोड का ऐसे करें उपयोग
गूगल क्रोम के लिए डार्क मोड फीचर पिछले साल ही शुरू हो गया था और यह न केवल आंखों के लिए अच्छा है बल्कि OLED यूजर्स के लिए बैटरी लाइफ भी बढ़ाता है।
इसके लिए विंडोज पर जाकर सेटिंग में जाएं। उसके बाद अपीयरेंस के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें।
अब थीम में जाकर मटीरियल इनकॉगनिटो डार्क थीम सिलेक्ट कर लें। डार्क मोड मैक OS 10.14 के साथ-साथ विंडोज 10 के लिए भी उपलब्ध है।
#5
म्यूट करने का भी मिलता है ऑप्शन
वेबसाइट्स पर आने वाले अनचाहे ऐड्स और शोर आपके काम में परेशानी डालते हैं।
इस दिक्कत से भी छुटकारा पाने के लिए गूगल क्रोम टैब टाइटल में एक स्पीकर का आयकन देती है।
उस आयकन को देखकर आसानी से कोई भी पता लगा सकता है कि किस वेबसाइट से आवाज आ रही है और उस पर जाकर राइट टैप कर उसे म्यूट कर सकते हैं।
ये सभी फीचर्स आपके अनुभव को बेहतर बनाते हैं।