
डार्क मोड में करें गूगल सर्च, डेस्कटॉप पर मिलने लगा नया फीचर
क्या है खबर?
गूगल अपनी ढेरों ऐप्स में डार्क मोड का विकल्प पहले ही दे रही है और एंड्रॉयड 11 OS में सिस्टम-वाइड डार्क मोड भी दिया गया है।
सर्च इंजन कंपनी अब डेस्कटॉप पर अपने टूल के लिए डार्क मोड रोलआउट कर रही है।
डेस्कटॉप पर इस फीचर की टेस्टिंग पिछले साल से की जा रही थी और एंड्रॉयड ऐप में भी पिछले साल यह फीचर दिया गया था।
सभी यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है।
ट्वीट
विंडोज और मैकOS डिवाइसेज पर नया फीचर
नेक्स्ट वेब के मैट नवारा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि गूगल डार्क थीम अब डेस्कटॉप पर रोलआउट की जा रही है।
उन्होंने बताया कि विंडोज 10 और मैकOS वाली डिवाइसेज पर गूगल सर्च ऐक्सेस करने वाले यूजर्स को अब डार्क मोड का विकल्प दिया जा रहा है।
मैट ने नए फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए जिनमें से एक में 'डार्क थीम इज नाउ अवेलेबल' नोटिफिकेशन और इसके साथ थीम ऑन करने का विकल्प दिख रहा है।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Google 'dark theme' on desktop is rolling out pic.twitter.com/fE6ODyQ9Xt
— 🟣 Matt Navarra (@MattNavarra) May 12, 2021
रिपोर्ट
सभी ब्राउजर्स पर काम करेगा डार्क मोड फीचर
एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपको डेस्कटॉप ब्राउजर पर डार्क मोड फीचर मिल गया है तो सर्च रिजल्ट्स में नोटिफिकेशन दिखाया जाएगा।
इसके बाद यूजर्स सेटिंग्स में जाकर लाइट या डार्क थीम में से किसी एक को चुन सकेंगे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल सर्च डेस्कटॉप पर दिया गया डार्क मोड केवल कंपनी के क्रोम ब्राउजर तक सीमित नहीं है।
यूजर्स मोजिला फायरफॉक्स और माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे ब्राउजर्स पर भी यह फीचर ऐक्सेस कर सकेंगे।
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया डार्क मोड
अगर आपको गूगल सर्च फॉर वेब पर 'डार्क थीम इज नाउ अवेलेबल' नोटिफिकेशन दिखा है, तो सीधे वहीं से डार्क थीम इनेबल की जा सकती है।
इसके अलावा आप वेब ब्राउजर में गूगल सर्च पेज पर जाने के बाद पेज में नीचे दिख रहे सेटिंग्स बटन पर टैप कर सकते हैं।
यहां आपको अपियरेंस सेक्शन में जाना होगा और डार्क थीम विकल्प चुनने के बाद सर्च रिजल्ट्स डार्क मोड में दिखेंगे।
फायदा
डार्क थीम से मिलेगा आंखों को आराम
लगभग सभी लोकप्रिय ऐप्स में यूजर्स को डार्क मोड का विकल्प दिया जा रहा है और इसके कई फायदे हैं।
स्मार्टफोन्स में डार्क मोड की वजह से बैटरी की बचत होती है और आंखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता।
इसी तरह बड़ी स्क्रीन वाले पर्सनल कंप्यूटर ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की आंखों पर डार्क मोड के साथ कम जोर पड़ेगा।
क्रोम और फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर्स में यूजर्स एक्सटेंशंस की मदद से भी डार्क मोड आजमा सकते हैं।