
क्या है चर्चा में चल रही क्लबहाउस ऑडियो चैटिंग ऐप? जानिए सब कुछ
क्या है खबर?
सोशल मीडिया ऐप्स से जुड़े ट्रेंड्स तेजी से बदलते रहते हैं और इन दिनों ऑडियो चैटिंग ऐप क्लबहाउस (ClubHouse) सुर्खियों में है।
इसके चर्चा में आने के पीछे टेस्ला फाउंडर एलन मस्क जैसे नाम जिम्मेदार हैं, जिन्होंने ऐप से जुड़े ऑडियो चैट और इनमें हुई बातें शेयर कीं।
पिछले साल तेजी से यूजरबेस बढ़ाने वाली इस ऐप जैसी सेवा अब फेसबुक भी लाना चाहती है।
हम आपको इसके बारे में सब कुछ बिल्कुल आसान भाषा में बताने जा रहे हैं।
परिचय
आखिर क्या है क्लबहाउस ऐप?
क्लबहाउस ऑडियो चैटिंग ऐप को मार्च, 2020 में केवल आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था और अभी तक यह एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है।
इस ऐप पर यूजर्स एकदूसरे की बातें सुन सकते हैं और बोलकर चैटिंग कर सकते हैं।
यानी कि ऐप खोलने पर आपको उन यूजर्स की बातें सुनाई देंगी, जो आपस में किसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं और आप भी उसका हिस्सा बन सकते हैं। बता दें, यह इनवाइट-ओनली ऐप है।
रजिस्ट्रेशन
क्या है ऐप पर रजिस्ट्रेशन का तरीका?
क्लबहाउस ऐप से आप तभी जुड़ सकते हैं, जब किसी मौजूदा यूजर ने आपको इनवाइट भेजा हो।
जो क्लबहाउस यूजर आपको ऐप पर इनवाइट करना चाहता है, उसे आपके फोन नंबर की जरूरत पड़ती है।
इसके बाद ऐप टेक्स्ट मेसेज में एक लिंक भेजती है, जिसपर क्लिक कर आप अपने फोन नंबर के साथ साइन-इन कर सकते हैं।
इसपर प्रोफाइल फोटो लगाने का विकल्प मिलता है और यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट को इस ऐप से लिंक भी कर सकते हैं।
तरीका
कैसे काम करती है क्लबहाउस ऐप?
किसी मौजूदा यूजर से इनवाइट मिलने के बाद जब आप ऐप में लॉग-इन करते हैं, तो आपको कई टॉपिक्स की लिस्ट दिखती है।
लिस्ट में मौजूद स्पोर्ट्स, लाइफ और टेक्नोलॉजी जैसी कई कैटेगरी में से किसी एक को चुना जा सकता है।
टॉपिक पर टैप करते ही आपको किसी चैट रूम का हिस्सा बना दिया जाता है, जहां लोग उस विषय पर बात कर रहे हैं।
फिलहाल, एक क्लबहाउस रूम में ज्यादा से ज्यादा 5,000 लोग शामिल हो सकते हैं।
चैट रूम्स
क्या होते हैं ऑडियो चैट रूम्स?
जो बात क्लबहाउस ऐप को खास बनाती है, वह इसके चैट रूम्स में होने वाली बातें हैं।
रूम बनने के साथ शुरू हुई चर्चा रूम बंद होने के साथ ही खत्म हो जाती है और यूजर्स की आपस में की गईं बातें रिकॉर्ड नहीं होतीं। यानी कि यूजर उतनी देर ही रूम में हो रहीं बातें सुन सकते हैं, जितने देर वे अपने फोन पर ऐप इस्तेमाल कर रहे हों।
ऐप पर चैट रूम कॉन्फ्रेंस कॉल जैसा अनुभव देता है।
इतिहास
कोरोना महामारी के दौरान बढ़े यूजर्स
ऐप पिछले साल मार्च महीने में लॉन्च हुई, जिसके बाद दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया।
जहां एक ओर यूजर्स एकदूसरे से मिलकर बातें नहीं कर पा रहे थे, ऐप नए विकल्प की तरह उभरी।
मार्च, 2020 में 1,500 यूजर्स के साथ शुरू हुई ऐप के यूजर्स की संख्या आज 20 लाख से ज्यादा हो चुकी है।
क्लबहाउस की वैल्यू 729 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 7,282 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है।
जानकारी
क्या आप इस्तेमाल करेंगे क्लबहाउस ऐप?
क्या आप क्लबहाउस जैसी ऐप से जुड़ना पसंद करेंगे, जहां सामने वालों के चेहरे तो नहीं दिखते, लेकिन उनकी बातें सुनी जा सकती हैं? फेसबुक भी ऐसे ऑडियो बेस्ड सोशल नेटवर्किंग फीचर पर काम कर रही है और आपको ऐसा विकल्प जल्द मिल सकता है।