व्हाट्सऐप पर नया फीचर, भेजने से पहले म्यूट कर पाएंगे वीडियो
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप एक फीचर टेस्ट कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स कोई वीडियो अपने कॉन्टैक्ट्स को या ग्रुप्स में भेजने से पहले म्यूट कर पाएंगे। म्यूट वीडियोज नाम के इस फीचर को व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.21.3.13 में रोलआउट किया गया है। कंपनी इस फीचर को शुरुआती टेस्टिंग पूरी होने के बाद सभी यूजर्स के लिए स्टेबल अपडेट में ला सकती है। हालांकि, इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
व्हाट्सऐप फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीटा यूजर्स को अपडेट में म्यूट वीडियोज फीचर मिला है। इस फीचर की मदद से कोई भी वीडियो शेयर करने से पहले सिंगल बटन पर टैप कर उसका ऑडियो ऑफ किया जा सकता है। यह फीचर यूजर्स को वीडियो-एडिटिंग स्क्रीन पर दिया जाएगा। सीक बार के नीचे नया वॉल्यूम आइकन दिख रहा है, जिसपर टैप कर वीडियो को भेजने से पहले म्यूट किया जा सकेगा।
सभी यूजर्स को कब मिलेगा फीचर?
नया फीचर सभी यूजर्स के लिए स्टेबल ऐप में कब रोलआउट किया जाएगा, इसपर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। कई फीचर्स की टेस्टिंग बीटा यूजर्स के साथ लंबे वक्त से की जा रही है लेकिन उन्हें अब तक स्टेबल वर्जन का हिस्सा नहीं बनाया गया है। नए बीटा वर्जन में व्हाट्सऐप ग्रुप मेंशन बैज फीचर भी दिखा है। इसके साथ मेंशन किए जाने पर यूजर्स को एक बैज ग्रुप सेल पर दिखेगा।
2021 में आएंगे ढेरों नए फीचर्स
यूजर्स साल 2021 में लॉन्च होने वाले कई व्हाट्सऐप फीचर्स का इंतजार कर रहे हैं। ऐप पर मल्टी डिवाइस फीचर जल्द मिल सकता है, जिसकी मदद से एक ही नंबर से कई डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल किया जा सकेगा और मौजूदा व्हाट्सऐप वेब की तरह सभी पर इंटरनेट कनेक्टिविटी होना जरूरी नहीं होगा। इसके अलावा एनिमेटेड स्टिकर्स, सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मेसेज और इन-ऐप ब्राउजर जैसे फीचर्स भी जल्द ऐप में शामिल किए जा सकते हैं।
व्हाट्सऐप को जनवरी में नुकसान
साल 2021 की शुरुआत में व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से नाराज कई यूजर्स ने ऐप का इस्तेमाल कम कर दिया। पॉलिसी में पैरेंट कंपनी के साथ व्हाट्सऐप यजर्स का डाटा शेयर करने की बात कही गई है। अब ऐप यूजर्स को भरोसा दिला रही है कि उनके मेसेज और कॉल्स पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी प्राइवेसी को नई पॉलिसी से कोई खतरा नहीं है। व्हाट्सऐप को हुए नुकसान का फायदा सिग्नल और टेलीग्राम जैसी ऐप्स को मिला है।