लॉग-आउट फीचर टेस्ट कर रहा है व्हाट्सऐप, जल्द मिलेगा मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप लंबे वक्त से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर काम कर रहा है और इससे जुड़ा एक अपडेट सामने आया है।
व्हाट्सऐप पर एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और इसकी मदद से यूजर्स किसी लिंक्ड डिवाइस से लॉग-आउट कर सकेंगे।
यह फीचर व्हाट्सऐप बीटा अपडेट वर्जन 2.21.30.16 में देखने को मिला है।
इसके बाद माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही मल्टी-डिवाइस सपोर्ट भी ऐप में शामिल कर सकती है।
अपडेट
मिला लॉग-आउट करने का विकल्प
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, लेटेस्ट बीटा अपडेट में यूजर्स को लॉग-आउट फीचर दिखा है, जिसके साथ व्हाट्सऐप अकाउंट को डिवाइस से अनलिंक किया जा सकेगा।
फिलहाल यूजर्स को एक डिवाइस में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल बंद कर दूसरे डिवाइस में अकाउंट सेटअप करने के लिए ऐप अनइंस्टॉल करनी पड़ती है। नए फीचर के साथ यह मजबूरी खत्म हो जाएगी।
व्हाट्सऐप यूजर्स पुराने डिवाइस से अकाउंट अनलिंक करने के लिए ऐप अनइंस्टॉल या अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
फीचर
ऐसे काम करेगा नया फीचर
व्हाट्सऐप की अकाउंट सेटिंग्स में नए लॉग-आउट ऑप्शन ने डिलीट माय अकाउंट विकल्प की जगह ली है, हालांकि बाद में इसमें बदलाव किया जा सकता है।
रिपोर्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि लॉग-आउट ऑप्शन पर टैप करते ही यूजर्स 'एग्री एंड कॉन्टिन्यू' स्टार्ट पेज पर पहुंच जाते हैं।
फिलहाल प्लेटफॉर्म ने iOS डिवाइस का वीडियो शेयर किया है लेकिन इस फीचर को एंड्रॉयड का हिस्सा भी बनाया जाएगा।
इशारा
आने वाला है मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
नए फीचर से साफ संकेत मिलते हैं कि व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द एक ही नंबर से एक से ज्यादा डिवाइसेज पर मेसेजिंग कर पाएंगे।
नए फीचर को मल्टी-डिवाइस सपोर्ट से जुड़ा माना जा रहा है क्योंकि इसकी मदद से यूजर्स किसी लिंक्ड डिवाइस में अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉग-आउट कर पाएंगे।
मल्टी-डिवाइस फीचर के साथ एक से ज्यादा डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप चलाने के लिए यूजर्स एक ही नंबर का इस्तेमाल कर सकेंगे, फिलहाल यह विकल्प ऐप पर नहीं मिल रहा।
अंतर
व्हाट्सऐप वेब से अलग है मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
बड़ी स्क्रीन पर व्हाट्सऐप चलाने के लिए यूजर्स अभी व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसकी कुछ पाबंदियां हैं।
व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल करने के लिए प्राइमरी डिवाइस पर इंटरनेट कनेक्ट होना जरूरी होता है।
इस तरह मौजूदा फीचर सिर्फ ऐप को दूसरे डिवाइस पर मिरर करता है और एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स में इसका इस्तेमाल करने का विकल्प नहीं मिलता।
नए फीचर के साथ यूजर्स के पास व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए डिवाइस की तय लिमिट नहीं होगी।