
गूगल डेस्कटॉप सर्च पर मिलने वाला है डार्क मोड, चल रही टेस्टिंग
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने डेस्कटॉप सर्च रिजल्ट्स के साथ डार्क मोड फीचर टेस्ट कर रही है।
इसका मतलब है कि जल्द ही यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर भी डार्क मोड के साथ गूगल सर्च कर पाएंगे।
मोबाइल पर मिलने वाली गूगल सर्च ऐप में कंपनी इस साल मई में यह फीचर दे चुकी है।
अजीब बात यह है कि गूगल होमपेज पर डार्क मोड नहीं दिखा है और सर्च रिजल्ट्स डार्क मोड में दिखते हैं।
टेस्टिंग
कुछ यूजर्स को मिला नया फीचर
Mashable की रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल डार्क मोड थीम अभी कुछ यूजर्स के साथ टेस्ट कर रही है।
एक रेडिट यूजर ने लिखा कि उसकी सर्च विंडो में डार्क मोड अपने आप ऑन हो गया और थोड़ी देर बाद रिजल्ट्स दोबारा लाइट मोड में दिखने लगे।
यूजर ने बताया कि गूगल का डार्क मोड किसी टॉगल या बटन के साथ नहीं आया है जिसकी मदद से इसे ऑन या ऑफ किया जा सके।
फीचर
कैसे काम करेगा डार्क मोड?
9to5Google ने पाया कि कंपनी डेस्कटॉप सर्च में डार्क थीम का विकल्प टेस्ट कर रही है।
इस फीचर में पेज पर दिखने वाला सफेद बैकग्राउंड डार्क ग्रे कलर में नजर आने लगता है।
सर्च रिजल्ट्स के अलावा गूगल का रंग-बिरंगा लोगो भी सफेद रंग में दिखता है।
डेस्कटॉप पर डार्क थीम का लुक गूगल सर्च मोबाइल ऐप में मिलने वाली डार्क थीम जैसा ही लगता है और वैसा ही ऑप्शन यूजर्स को डेस्कटॉप पर भी मिलेगा।
इंतजार
आपको कब मिलेगा डार्क मोड?
गूगल सर्च रिजल्ट्स के लिए डार्क थीम अभी टेस्टिंग के शुरुआती दिनों में है, यही वजह है कि यूजर्स को इसे ऑन या ऑफ करने का बटन नहीं दिया गया है।
इसके अलावा गूगल यह फीचर केवल सर्च रिजल्ट्स पेज पर दे और होम पेज लाइट मोड में ही इस्तेमाल करना पड़े, ऐसा नहीं होना चाहिए।
लंबी टेस्टिंग के बाद सभी यूजर्स को डेस्कटॉप साइट पर डार्क थीम अगले साल मिल सकती है।
जानकारी
ढेरों फीचर्स टेस्ट करती है गूगल
सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने यूजर्स के लिए ढेरों नए फीचर्स टेस्ट करती रहती है। कंपनी की दर्जनों सर्विसेज में टेस्टिंग पूरी होने के बाद नए फीचर्स जोड़े जाते हैं। वहीं, जो फीचर्स यूजर्स के काम नहीं आते, उन्हें हटा दिया जाता है।
जरूरत
क्यों जरूरी है डार्क मोड?
साल 2019 के बाद से ही ढेरों ऐप्स और सर्विसेज पर डार्क मोड फीचर मिलना शुरू हो गया है।
डार्क थीम के साथ स्क्रीन देर तक देखने पर आंखों में थकान नहीं महसूस होती, इसके अलावा स्मार्टफोन्स में बैटरी की बचत भी होती है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी डार्क मोड का विकल्प यूजर्स को मिलता है।
गूगल की ढेरों सर्विसेज और ऐप्स में भी कंपनी पहले ही डार्क मोड दे रही है।