दो वेरिएंट के साथ 21 जुलाई को लॉन्च हो रहा रियलमी GT मास्टर एडिशन
रियलमी 21 जुलाई को चीन में अपने GT मास्टर एडिशन को दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च करने वाली है। इसका खुलासा कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर किया है। रियलमी GT मास्टर एडिशन के दोनो वेरिएंट एक ही बैक पैनल स्टाइल के साथ आते हैं, लेकिन इनके कैमरा मॉड्यूल में थोड़ा अंतर हैं। जानकारी के मुताबिक, इसके एक वेरिएंट GT एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन को स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आने की पुष्टि की गई है।
फुल HD+ डिस्प्ले है मास्टर एडिशन में
रियलमी ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि रियलमी GT मास्टर एडिशन के दो अलग-अलग वेरिएंट्स क्या होंगे, लेकिन जानकारी के मुताबिक रियलमी GT मास्टर एडिशन का स्मार्टफोन ब्लैक कलर में आएगा और यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। लीक हुई जानकारी के मुताबिक मास्टर एडिशन की एस्पेक्ट रेशियो 20:9 होने के साथ ही इसमें 6.55-इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले लगा हुआ है। इसे 120Hz का रिफ्रेश रेट देने की भी उम्मीद है।
फोन में दिया गया है ट्रिपल कैमरा सेटअप
स्मार्टफोन पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64MP मेन शूटर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ कैमरा शामिल है। पूरा बैक कैमरा सेटअप LED फ्लैश, ऑटोफोकस, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, HDR मोड, टच टू फोकस और डिजिटल जूम जैसी सुविधाओं से लैस है। आगे की तरफ, रियलमी ने 32MP का प्राइमरी लेंस रखा है जो शानदार पोर्ट्रेट कैप्चर करता है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30/60fps पर 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है।
स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट लगा है GT मास्टर एडिशन में
रियलमी GT मास्टर वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट और एक विशाल 8GB रैम पैक के साथ आएगा। साथ ही इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है, जिसे आगे एक्सटेंड नहीं किया जा सकता। ग्राफिकल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ब्रांड ने एड्रेनो 650 GPU रखा है। वहीं, डिवाइस 4300mAh लिथियम-पॉलीमर टाइप सेल द्वारा संचालित है और यह 65W सुपर डार्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए है कई ऑप्शंस
इस स्मार्टफोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी और कंपास सेंसर लगे हुए हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन को ड्यूल-SIM, ब्लूटूथ 5.2 और टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है। यूजर्स 4G VoLTE कनेक्शन के जरिए क्लियर वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एक USB टाइप-C 2.0 पोर्ट, एक ऑडियो जैक और GPS के साथ ड्यूल-बैंड A-GPS, ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम ग्लोनास और गलिलियों और BDS से लैस है।
क्या होगी रियलमी GT मास्टर एडिशन की कीमत?
रियलमी GT मास्टर एडिशन के कीमतों और उपलब्धता की घोषणा 21 जुलाई को लॉन्च के समय की जाएगी। हालांकि, भारत में GT मास्टर एडिशन 5G की लॉन्चिंग के लिए अभी इंतजार करना होगा। इसकी कीमत 34,990 रुपये होने की उम्मीद है।