Page Loader
गूगल फोटोज ऐप पहले की तरह फ्री नहीं, स्टोरेज के लिए देने होंगे इतने पैसे

गूगल फोटोज ऐप पहले की तरह फ्री नहीं, स्टोरेज के लिए देने होंगे इतने पैसे

May 10, 2021
07:38 am

क्या है खबर?

अपनी फोटोज क्लाउड पर सेव करने का सबसे आसान और कारगर तरीका गूगल फोटोज ऐप है। मई, 2021 तक इस ऐप पर यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज मिल रहा था लेकिन 1 जून, 2021 के बाद फ्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा खत्म हो रही है। गूगल ने अपने यूजर्स से स्टोरेज का इस्तेमाल करने के बदले पैसे लेने का फैसला किया है। यानी कि अगर गूगल फोटोज पर आपका ज्यादा डाटा है तो आपको अगले महीने से पैसे देने पड़ेंगे।

बदलाव

केवल 15GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा फ्री

गूगल फोटोज पर फिलहाल यूजर्स को अनलिमिटेड स्टोरेज फ्री में दिया जा रहा है, जिससे वे अपनी मेमोरीज को क्लाउड पर सेव कर सकें। हालांकि, सर्च इंजन कंपनी अब यूजर्स को केवल 15GB क्लाउड स्टोरेज फ्री देगी। अगर यूजर्स को इससे ज्यादा स्टोरेज की जरूरत पड़ती है तो उन्हें इसके बदले भुगतान करना होगा। अच्छी बात यह है कि यह भुगतान केवल नई फोटोज और वीडियोज के लिए करना होगा और पुराना डाटा सेव रहेगा।

कीमत

हर महीने देने होंगे करीब 150 रुपये

गूगल फोटोज ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 15GB की फ्री क्लाउड स्टोरेज लिमिट खत्म होने पर हर महीने 1.99 डॉलर (करीब 146 रुपये) का भुगतान करना होगा। इसके बदले यूजर्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज का ऐक्सेस मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स चाहें तो एनुअल सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें हर साल 19.99 डॉलर (करीब 1,464 रुपये) चुकाने होंगे। 15GB से कम क्लाउड डाटा होने की स्थिति में यूजर्स को कोई भुगतान नहीं करना होगा।

पिक्सल

गूगल पिक्सल यूजर्स को मिलती रहेगी सुविधा

गूगल ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि गूगल फोटो सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को उनकी 'हाई क्वॉलिटी' फोटो और वीडियो फाइल्स स्टोर करने के लिए पहले की तरह अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज नहीं मिलेगा। हालांकि, गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने वालों पर यह बात नहीं लागू होती है। यानी कि गूगल पिक्सल 2 या इसके बाद लॉन्च पिक्सल स्मार्टफोन्स यूजर्स अपनी 'हाई क्वॉलिटी' फोटोज का बैकअप पहले की तरह ले सकेंगे और उन्हें अनलिमिटेड स्टोरेज मिलता रहेगा।

गूगल फोटोज

ऐसे काम करती है गूगल फोटोज ऐप

गूगल ने मई, 2015 में अपनी फोटोज ऐप सेवा लॉन्च की थी और यह यूजर्स को उनकी फोटोज क्लाउड पर सेव करने का आसान विकल्प देती है। एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर गूगल फोटोज ऐप इस्तेमाल की जा सकती है। इसके अलावा विंडोज और मैक जैसे ऑपरेटिंग्स सिस्टम में भी गूगल फोटोज पर सेव की गईं फोटोज यूजर्स देख सकते हैं। यह सेवा वाई-फाई उपलब्ध होने पर बैकग्राउंड में मीडिया फाइल्स क्लाउड पर अपलोड कर देती है।