जियो, एयरटेल और Vi यूजर्स के लिए राहत, अब नहीं सुनाई देगी कोविड-19 कॉलर ट्यून
क्या है खबर?
कोविड-19 महामारी से जुड़ी चेतावनी और जानकारी देने के लिए टेलिकॉम यूजर्स को खास कॉलर ट्यून सुनाई जा रही है।
अगर अब बार-बार यह चेतावनी या सूचना नहीं सुनना चाहते, तो आपके लिए अच्छी खबर है।
दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से टेलिकॉम ऑपरेटर्स को आदेश दिया गया है कि वे कॉल से पहले सुनाई देने वाली कोविड-19 से जुड़ी सभी घोषणाएं बंद कर दें।
यानी कि अब किसी को कॉल करने पर कोविड-19 से जुड़ा मेसेज नहीं सुनाई देगा।
आदेश
दूरसंचार विभाग ने दिया आदेश
दूरसंचार विभाग ने भारत में सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स से कहा है कि वे कोविड-19 प्री-कॉल एनाउंसमेंट्स और कॉलर ट्यून्स बंद करने को कहा है।
विभाग की ओर से कोविड-19 कॉलर ट्यून हटाने का फैसला इसलिए किया है, क्योंकि प्री-कॉल अनाउंसमेंट्स नेटवर्क को ओवरलोड कर रहे थे और कॉल्स में कुछ मिनट्स की देरी हो रही थी।
ऐसा करने से पहले DoT ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से अनुमति ली है।
रिपोर्ट
सरकार ने हालात को देखते हुए लिया फैसला
कॉलर ट्यून हटाए जाने के फैसले से जुड़ी जानकारी समाचार एजेंसी PTI की ओर से दी गई है।
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, "इस बारे में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सहमति ली गई है और बताया गया है कि कोविड-19 कॉलर ट्यून को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है।"
इस कॉलर ट्यून के साथ सरकार की कोशिश ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को महामारी के बारे में चेतावनी देने और जागरूक करने की थी।
ट्यून
साल 2020 की शुरुआत में हुआ था बदलाव
साल 2020 की पहली छमाही में रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया (Vi) और दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स से उनकी सामान्य कॉलर ट्यून की जगह कोविड-19 कॉलर ट्यून सुनाने को कहा गया था।
मार्च, 2020 के बाद यूजर्स को कोरोना वायरस से जुड़ी घोषणाएं सुनाई जा रही थीं, जिन्हें बाद में कोविड-19 वैक्सिनेशन अभियान से जोड़ दिया गया।
महामारी का प्रभाव कम होने के साथ इनकी जरूरत भी कम हुई है और लोग पहले के मुकाबले जागरूक हो चुके हैं।
रिकॉर्डिंग
खांसी की आवाज से शुरू होती थी कॉलर ट्यून
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान यूजर्स को सुनाई जाने वाली रिकॉर्डिंग खांसी की आवाज से शुरू होती थी।
इसमें बताया जाता था कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर ना निकलने, दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने जैसे कदम उठाए जाने चाहिए।
इसका फायदा खासतौर से उन टेलिकॉम यूजर्स को मिला, जिनके पास टीवी या इंटरनेट का कनेक्शन नहीं था और उन्हें जागरूक किया जा सका।
आंकड़े
अभी यह है कोविड-19 संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,260 नए मामले सामने आए और 83 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इनमें पुरानी मौतें भी शामिल हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,27,035 हो गई है। इनमें से 5,21,264 लोगों की मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 13,445 रह गई है। हालात बेहतर होते देख सरकार ने महामारी के कारण लगाई गई पाबंदियां खत्म कर दी हैं।