AGM 2021: जियो ने कीं ये महत्वपूर्ण घोषणाएं, 5G टेक्नोलॉजी पर काम शुरू
क्या है खबर?
हर साल रिलायंस इंडस्ट्रीज का सबसे बड़ा इवेंट एनुअल जनरल मीटिंग होती है, जिसमें प्लान्स से लेकर हार्डवेयर तक की जानकारी दी जाती है।
24 जून को एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 2021 में भी कंपनी ने कई जरूरी घोषणाएं कीं।
भविष्य की 5G टेक्नोलॉजी से लेकर जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन लॉन्च तक, रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस वर्चुअल इवेंट को लीड किया।
आइए जानते हैं आज हुए इस इवेंट की सबसे महत्वपूर्ण बातें क्या रहीं।
5G
गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप
इंडियन मार्केट में 5G सॉल्यूशंस लाने के लिए रिलायंस जियो ने गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है।
कंपनी नए 5G सॉल्यूशंस में गूगल क्लाउड की कटिंग-एज टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर सकती है।
माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी में कंपनी जियो-अज्यूर क्लाउड डाटा सेंटर्स की 10MW कैपेसिटी इस्तेमाल कर सकेगी।
इसके अलावा जियो 5G सॉल्यूशंस के साथ 1Gbps तक की टेस्टिंग स्पीड मिलने की बात भी सामने आई है।
अपग्रेड
नवी मुंबई में फुल-फ्लेज्ड 5G सेवाएं
मुकेश अंबानी ने इवेंट में कहा, "हम अपने डाटा सेंटर की क्षमता और ऑफरिंग्स SMBs (छोटे और मंझले बिजनेसेज) और स्टार्ट-अप्स के लिए बढ़ा रहे हैं।"
जियो ने भारत में नवी मुंबई में 5G नेटवर्क्स सेटअप करने और फुल-फ्लेज्ड 5G सेवाएं देने की बात कही।
कंपनी ने दावा किया कि इसने सबसे पहले भारत में फुल-फ्लेज्ड यानी कि पूरी तरह इस्तेमाल को तैयार 5G सेवाएं दी हैं और इसके पास फुल-प्रूप नेटवर्क आर्किटेक्चर है।
गूगल
गूगल CEO ने भी जताया भरोसा
जियो ने कहा कि कंपनी ग्लोबल पार्टनरर्स के साथ मिलकर 5G डिवाइसेज तैयार करेगी और हेल्थकेयर, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट और रिटेल में इसके ऐप्लिकेशंस देखने को मिलेंगे।
अल्फाबेट इंक (गूगल) CEO सुंदर पिचाई ने इसपर कहा, "गूगल क्लाउड और जियो के बीच हुई एक नई 5G पार्टनरशिप के साथ अरबों भारतीय तेज इंटरनेट से जुड़ पाएंगे और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में बिजनेसेज को मदद मिलेगी, जो भारत के डिजिटाइजेशन के अगले फेज की नींव रखेगा।"
जियोफोन
नया जियोफोन नेक्स्ट भी हुआ लॉन्च
गूगल और रिलायंस जियो की पार्टनरशिप में तैयार किया गया जियोफोन नेक्स्ट भी इवेंट में लॉन्च किया गया है।
इस डिवाइस में एंड्रॉयड का बेहद ऑप्टिमाइज्ड कस्टम वर्जन मिलेगा और वॉइस असिस्टेंट, गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
नए डिवाइस की कीमत से पर्दा नहीं उठा है, हालांकि यह दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है।
भारत में जियोफोन नेक्स्ट की बिक्री 10 सितंबर (गणेश चतुर्थी) से शुरू होगी।
रेवन्यू
कंपनी की कमाई में 34.8 प्रतिशत की सालाना बढ़त
मुकेश अंबानी ने सऊदी अरामको के चेयरमैन और PIF गवर्नर HE यासिर अल-रुमय्यान को बोर्ड ऑफ रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा बनाया है।
वह इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर YP त्रिवेदी की जगह लेंगे, जो इस साल रिटायर हो रहे हैं।
रेवन्यू के बारे में मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक साल में 5,40,000 करोड़ रुपये का रेवन्यू और 53,734 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट जेनरेट किया है।
अपडेट्स
रीटेल और एजुकेशन से जुड़ी घोषणाएं भी
रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बताया कि नवी मुंबई स्थित जियो इंस्टीट्यूट में इस साल पहला एकेडमिक सेशन शुरू होगा।
इंस्टीट्यूट में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए स्कॉलरशिप्स भी दी जाएंगी।
इसके अलावा फेसबुक के साथ मिलकर कंपनी की रीटेल चेन जियोमार्ट का व्हाट्सऐप में इंटीग्रेशन किया गया है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियोमार्ट का कस्टमर बेस तेजी से बढ़ा है और 80 प्रतिशत कस्टमर्स रिपीट शॉपर्स हैं।