एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ऑफर करती हैं रोजाना 3GB डाटा वाले ये प्लान्स
अगर आप ऑफिस का काम घर से करते हैं या आपके बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए मोबाइल डाटा का यूज करते हैं या फिर आप ऑनलाइन फिल्में आदि देखते हैं तो आपको रोजाना मिलने वाला 1GB या 2GB डाटा कम पड़ जाता होगा। आपकी इस परेशानी को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो रोजाना 3GB डाटा देने वाले कई सस्ते प्लान्स लाईं हैं। इन प्लान्स में डाटा के अलावा कॉलिंग आदि की सुविधा भी है।
एयरटेल ऑफर करती है दो प्लान्स
एयरटेल रोजाना 3GB डाटा वाले तीन प्लान्स ऑफर करती है। पहला प्लान 558 रुपये का है, जिसकी वैलेडिटी 56 दिन है। प्लान में कुल 168GB डाटा मिलता है। इसके अलावा रोजाना फ्री 100 SMS के साथ-साथ किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इसके अलावा एयरटेल 28 दिनों की वैलेडिटा वाला एक पैक और ऑफर करती है।
28 दिन के प्लान में मिलती हैं ये सुविधाएं
28 दिन के इस प्लान में रोजाना 3GB डाटा के साथ-साथ फ्री 100 SMS प्रति दिन और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसकी कीमत 398 रुपये है। ये दोनों प्लान्स ही एयरटेल यूजर्स के लिए अच्छे हैं।
वोडाफोन आइडिया भी देती है दो प्लान्स
एयरटेल की तरह वोडाफोन आइडिया भी रोजाना 3GB डाटा वाले दो प्लान्स ऑफर करती है। इसका भी पहला प्लान एयरटेल की तरह 56 दिन की वैलेडिटी के साथ 558 रुपये का है। इसमें भी कुल 168GB डाटा यानी रोजाना 3GB डाटा के साथ-साथ प्रतिदिन फ्री 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और वोडाफोन प्ले और ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। वहीं इसका दूसरा प्लान भी एयरटेल के 398 रुपये के प्लान जैसा ही है।
जियो के प्लान्स हैं महंगे
एयरटेल और वोडाफोन की अपेक्षा जियो के रोजाना 3GB डाटा वाले प्लान्स थोड़े महंगे हैं। जियो ऐसे तीन प्लान्स ऑफर करती है। इसका पहला प्लान 999 रुपये का है जिसकी वैलेडिटी 84 दिनों की है। इसमें कुल 252GB, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री 100 SMS और 3,000 नॉन जियो मिनट और जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
तीसरा प्लान है 349 रुपये का
इसके साथ ही इसका दूसरा प्लान 401 रुपये का है। दूसरे प्लान में कुल 90GB डाटा, जियो से जियो अनमिलिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1,000 जियो मिनट मिलते हैं। इसकी वैलेडिटी 28 दिन की है। इसके साथ ही इसका तीसरा प्लान 349 रुपये का है, जिसकी वैलेडिटी 28 दिन की है। प्लान में कुल 84GB डाटा मिलेगा। वहीं जियो से जियो फ्री कॉलिंग, 1,000 नॉन जियो मिनट और फ्री 100 SMS मिलेंगे।