4G डाउनलोड स्पीड चार्ट में जियो, अपलोड में Vi सबसे ऊपर- TRAI
भारतीय टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के बीच टक्कर देखने को मिलती है। सबसे बड़े सब्सक्राइबर बेस वाली रिलायंस जियो डाउनलोड स्पीड के मामले में भी टॉप पोजीशन पर बनी हुई है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से शेयर किए गए डाटा में सामने आया है कि जून महीने में जियो की एवरेज डाउनलोड स्पीड 21.9Mbps रही। वहीं, अपलोड स्पीड के मामले में Vi ने टॉप पोजीशन पर जगह बनाई है।
दूसरी कंपनियों से कई गुना ज्यादा स्पीड
रिलायंस जियो के 4G नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड दूसरी पोजीशन पर रही Vi के मुकाबले तीन गुना से ज्यादा रही। जून महीने में वोडाफोन-आइडिया सब्सक्राइबर्स के लिए 6.5Mbps औसत डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड की गई। वहीं, भारती एयरटेल की एवरेज डाउनलोड स्पीड पिछले महीने सबसे कम करीब 5Mbps रिकॉर्ड की गई। हालांकि, यह समझना जरूरी है कि औसत स्पीड और यूजर्स को मिलने वाली रियल लाइफ परफॉर्मेंस में अंतर देखने को मिल सकता है।
अपलोड स्पीड के मामले में Vi टॉप पर
बात एवरेज अपलोड स्पीड की करें तो जून, 2021 में वोडाफोन-आइडिया सब्सक्राइबर्स को सबसे ज्यादा 6.2Mbps की अपलोड स्पीड मिली। वहीं, अपलोड स्पीड के मामले में रिलायंस जियो ने पिछले महीने 4.8Mbps का औसत रिकॉर्ड किया। भारती एयरटेल यहां भी सबसे पीछे रही और कंपनी ने 3.9Mbps की अपलोड स्पीड अपने सब्सक्राइबर्स को दी। इस तरह एक बार फिर एयरटेल डाउनलोड और अपलोड दोनों स्पीड्स में बाकी कंपनियों से पीछे रह गई है।
ऐसे स्पीड से जुड़ा डाटा रिकॉर्ड करती है TRAI
TRAI हर महीने ऑपरेटर्स की स्पीड्स से जुड़ा डाटा शेयर करती है और यह डाटा मायस्पीड पोर्टल और ऐप के जरिए रियल-टाइम बेसिस पर जुटाया जाता है। आप ऐपल ऐप स्टोर से TRAI की मायस्पीड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। TRAI की ओर से भारत के टॉप-3 टेलिकॉम ऑपरेटर्स का स्पीड डाटा शेयर किया जाता है। BSNL ने भी कुछ मार्केट्स में 4G सेवाएं शुरू की हैं लेकिन TRAI के स्पीड चार्ट में जगह नहीं बना पाई है।
एयरटेल 5G की रेस में आगे रहने को तैयार
एयरटेल ने गुरुग्राम के साइबर हब एरिया में अपने 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी 3500Mhz मिडिल बैंड स्पेक्ट्रम पर ऑपरेट कर रही है और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) के नियमों के हिसाब ट्रायल्स कर रही है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारती एयरटेल अपने 5G नेटवर्क के साथ यूजर्स को 1Gbps से ज्यादा तक की स्पीड डिलीवर कर रही है। एयरटेल भारत में सबसे पहले 5G टेस्टिंग करने वाली कंपनी भी बनी थी।
गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ 5G लाएगी जियो
भारत में 5G सॉल्यूशंस लाने के लिए रिलायंस जियो ने गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। कंपनी नए 5G सॉल्यूशंस में गूगल क्लाउड की कटिंग-एज टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर सकती है। माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी में कंपनी जियो-अज्यूर क्लाउड डाटा सेंटर्स की 10MW कैपेसिटी इस्तेमाल कर सकेगी। इसके अलावा जियो 5G सॉल्यूशंस के साथ 1Gbps तक की टेस्टिंग स्पीड मिलने की बात भी सामने आई है।