Page Loader
व्हाट्सऐप पर मिले हैं अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज तो यहां कर सकते हैं शिकायत

व्हाट्सऐप पर मिले हैं अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज तो यहां कर सकते हैं शिकायत

Feb 22, 2019
06:40 pm

क्या है खबर?

अब अगर आपको व्हाट्सऐप पर कोई आपत्तिजनक मैसेज मिलता है तो आप इसकी शिकायत दूरसंचार विभाग (DoT) से कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस आपत्तिजनक मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर मैसेज भेजने वाले यूजर के मोबाइल नंबर के साथ ccaddn-dot@nic.in पर मेल करना होगा। हाल ही में कई पत्रकारों और दूसरे लोगों को व्हाट्सऐप पर अश्लील, धमकी भरे और गाली-गलौच वाले मैसेज भेजे गये थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

कार्रवाई

पुलिस करेगी कार्रवाई

दूरसंचार विभाग के अधिकारी आशीष जोशी ने ट्वीट कर इस कदम की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "अगर किसी को व्हाट्सऐप पर गाली-गलौच वाले, आपत्तिजनक, धमकी भरे और अश्लील मैसेज मिलते हैं तो वे उसका स्क्रीनशॉट और मैसेज भेजने वाले का मोबाइल नंबर ccaddn-dot@nic.in पर मेल करें। हम इसकी शिकायत टेलीकॉम ऑपरेटर्स से करेंगे और पुलिस जरूरी कार्रवाई करेगी।" उनका यह ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

दूरसंचार विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी

जानकारी

दूरसंचार विभाग ने दिया था ऐसे मैसेज रोकने का आदेश

दूरसंचार विभाग ने अपने आदेश में कहा था कि टेलीकॉम कंपनियों को दिया गया लाइसेंस उनके नेटवर्क पर आपत्तिजनक, अश्लील और गैर-अधिकृत कंटेट जाने पर रोक लगाता है। इस ऑर्डर में कंपनियों को ऐसे मैसेज भेजने वाले ग्राहकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

घटनाएं

सोशल मीडिया पर पत्रकारों को किया जा रहा है ट्रोल

पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर पत्रकारों को ट्रोल किया जा रहा है। कुछ पत्रकारों को निशाना बनाकर उनके व्हाट्सऐप नंबर पर अश्लील और धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं। इन पत्रकारों ने ट्विटर पर ऐसे मैसेज शेयर कर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। बता दें, पिछले कुछ समय से व्हाट्सऐप अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में रही है।

फेक न्यूज

व्हाट्सऐप पर परेशानी का कारण बनी फेक न्यूज

व्हाट्सऐप पर वायरल होती फेक न्यूज के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में लिंचिंग की खबरें आई थी। फेक न्यूज को सच मानकर भीड़ ने कई लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद सरकार ने व्हाट्सऐप को इस समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा था। व्हाट्सऐप ने इसके बाद मैसेज फॉरवर्ड करने की सीमा घटाकर पांच यूजर कर दी थी। इसके अलावा कंपनी ने जागरूकता फैलाने के लिए विज्ञापन भी दिए थे।