कंपनी की कॉल्स और मैसेजेस से हैं परेशान तो ऐसे एक्टिवेट करें DND सर्विस
जब कभी आपका मोबाइल फोन बजता है या उसमें कोई मैसेज आता है तो आप सभी काम छोड़कर उसे देखने जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी जरूरी काम को छोड़कर फोन उठाने जाते हैं और वह कॉल कंपनी से होती है। ऐसे में आपका टाइम भी खराब होता है और आपको गुस्सा आता है। इस समस्या का समाधान मौजूद है और आप अनचाही कॉल्स और मैसेजेस को डू नॉट डिस्टर्ब (DND) एक्टिवेट कर रोक सकते हैं।
एयरटेल पर ऐसे लगाएं डू नॉट डिस्टर्ब
अगर आप एयरटेल नेटवर्क पर हैं तो उससे आने वाली कॉल्स और मैसेजेस को रोकने के लिए DND को एक्टिवेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर DND पेज पर जाना होगा। अब एयरटेल मोबाइल सर्विसेस के लिए दी गई बटन पर टैप करें। ऐसा करने पर आपके सामने एक पॉप-अप बॉक्स खुलकर आ जाएगा। उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर स्टॉप बटन पर टैप करें।
जियो में ऐप के जरिए कर सकते हैं एक्टिवेट
जियो नेटवर्क का यूज करने वाले लोगों को DND एक्टिवेट करवाने के लिए इसकी ऐप का इस्तेमाल करना होगा। सबसे पहले जियो मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें। उसके बाद उसे ओपन कर लेफ्ट साइड में दिए जा रहे आयकन पर टैप करें। अब सेटिंग को देखें। अब उसमें दिए जा रहे DND ऑप्शन को चुनें। ऐसा करने के बाद आपके पास आपकी कंपनी से एक मैसेज आएगा और इसे सात दिनों के भीतर एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
वोडाफोन आइडिया के लिए जाना होगा आधिकारिक वेबसाइट पर
एयरटेल की तरह ही वोडाफोन आइडिया में डू नॉट डिस्टर्ब एक्टिव कराने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद DND पेज पर जाएं। इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालने होंगे। अब DND ऑप्शन के लिए दिए गए यस बटन पर टैप करें। ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा वो डालें। इसके बाद सबमिट बटन पर टैप करें।
मैसेज और कॉल कर भी कर सकते हैं एक्टिवेट
इसके अलावा आप Start 0 को मैसेज में लिखकर 1909 पर भेज कर भी इसे एक्टिवेट करा सकते हैं। साथ ही 1909 पर कॉल से भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, यह सभी नेटवर्क पर लागू नहीं होगा। ध्यान रखें कि DND को एक्टिवेट करने के बाद आपको कंपनी से आने वाले सभी कॉल्स और मैसेजेस बंद हो जाएंगे। इससे आपको अपने नंबर पर मिलने ऑफर या नए प्लान्स आदि के बारे में नहीं पता चलेगा।