एयरटेल ने किया जियोफोन नेक्स्ट का स्वागत, कहा- 'क्वॉलिटी स्मार्टफोन' यूजर्स चुनते हैं एयरटेल
क्या है खबर?
भारतीय टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दो सबसे बड़ी कंपनियां हैं और इनके बीच टक्कर देखने को मिलती है।
जियो ने 24 जून को अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 2021 में नया अफॉर्डेबल जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
एयरटेल ने जियो की ओर से लॉन्च किए गए लो-एंड स्मार्टफोन का स्वागत किया है और इसे अच्छी पहल बताया है।
हालांकि, तंज कसते हुए कंपनी ने कहा कि यूजर्स अपना डिवाइस अपग्रेड करने पर एयरटेल चुनते हैं।
बयान
एयरटेल ने किया जियोफोन नेक्स्ट का स्वागत
भारती एयरटेल ने आधिकारिक बयान में कहा, "एयरटेल रिलायंस जियो और गूगल की ओर से लाए गए लो-कॉस्ट स्मार्टफोन इनिशिएटिव का स्वागत करती है।"
कंपनी ने कहा, "हम फीचर फोन्स से स्मार्टफोन्स पर अपग्रेडेशन से जुड़ी हर कोशिश का समर्थन करते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा भारतीय ऑनलाइन आ सकें।"
बता दें, रिलायंस जियो इससे पहले साल 2017 और 2018 में भी जियोफोन हार्डवेयर ला चुकी है, जिसे अफॉर्डेबल प्राइस टैग के साथ लाया गया था।
तंज
एयरटेल पर स्विच करते हैं यूजर्स
एयरटेल ने रिलायंस जियो पर तंज कसने का मौका नहीं गंवाया और कहा कि एंट्री-लेवल स्मार्टफोन यूजर्स बेहतर चुनना चाहते हैं तो एयरटेल का नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं।
कंपनी ने कहा, "हमारा अनुभव हमें दिखाता है कि एंट्री-लेवल डिवाइसेज अपग्रेड करने वाले कस्टमर्स जब क्वॉलिटी स्मार्टफोन्स (7,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले) का इस्तेमाल करते हैं, तो एयरटेल ब्रैंड और नेटवर्क पर भरोसा जताते हैं।"
एयरटेल ने कहा कि कंपनी की रणनीति क्वॉलिटी कस्टमर्स को वर्ल्ड-क्लास सर्विसेज देने की है।
पार्टनरशिप
स्मार्टफोन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर सकती है एयरटेल
रिलायंस जियो के जियोफोन नेक्स्ट को टक्कर देने के लिए एयरटेल भी अफॉर्डेबल हार्डवेयर ला सकती है।
हालांकि, जियो की तरह बेहद कम कीमत पर स्मार्टफोन्स लाने के बजाय एयरटेल की कोशिश स्मार्टफोन ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप करने की होगी।
इस तरह की पार्टनरशिप में एयरटेल कम कीमत वाले डिवाइस ला सकती है, जिसमें केवल एयरटेल की नेटवर्क सेवाएं ही इस्तेमाल की जा सकेंगी।
ऐसा ही विकल्प अभी जियोफोन के साथ मिलता है।
जियोफोन
जियोफोन में मिलेगा ऑप्टिमाइज्ड एंड्रॉयड
जियोफोन नेक्स्ट को उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जो 2G डिवाइसेज का इस्तेमाल बंद कर 4G नेटवर्क से जुड़ना चाहते हैं।
बेहद कम कीमत वाले इस फोन में कस्टम एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा, जिसे गूगल ने खास तौर पर जियो के लिए तैयार किया है।
स्मार्टफोन में प्री-लोडेड वॉइस असिस्टेंट और रीड-अलाउड ऑफ स्क्रीन टेक्स्ट और लैंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
साथ ही ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) फिल्टर्स सपोर्ट वाला कैमरा भी इसमें मिलेगा।
कीमत
होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
रिलायंस जियो के नए स्मार्टफोन से जुड़ी काफी जानकारी सामने आई है लेकिन इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है।
दावा है कि यह 'सिर्फ भारत का ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन' होगा।
बजट स्मार्टफोन मार्केट में बड़े शेयर वाली रियलमी और शाओमी जैसी कंपनियों को जियो का नया स्मार्टफोन टक्कर दे सकता है।
कंपनियां एंड्रॉयड के लाइट वर्जन के साथ एंड्रॉयड गो डिवाइसेज ऑफर करती हैं, लेकिन जियोफोन नेक्स्ट उनसे ज्यादा ऑप्टिमाइज्ड और सस्ता होगा।