
रिलायंस जियो ने लॉन्च की इमरजेंसी डाटा लोन सुविधा, ऐसे मिलेगा एक्सट्रा डाटा
क्या है खबर?
भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से नई इमरजेंसी डाटा लोन सुविधा यूजर्स को दी गई है।
इसके साथ मोबाइल डाटा खत्म होने की स्थिति में यूजर्स डाटा लोन ले सकेंगे और बाद में इसके लिए भुगतान कर पाएंगे।
नई सुविधा का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो तुरंत रिचार्ज नहीं कर सकते।
इसके अलावा रिलायंस जियो ने हाल ही में कुछ नए प्लान्स भी इंट्रोड्यूस किए हैं।
लोन
जरूरत पड़ने पर ले सकेंगे डाटा लोन
जियो सब्सक्राइबर्स जरूरत पड़ने पर तुरंत डाटा लोन ले सकेंगे और एक्सट्रा डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस डाटा के लिए उन्हें तुरंत भुगतान नहीं करना होगा और वे बाद में ऐसा कर पाएंगे।
यानी कि अगर किसी वजह से डिजिटल वॉलेट्स में दिक्कत आ रही हो या फिर यूजर्स तुरंत रिचार्ज करने की स्थिति में ना हों, तो उन्हें एक्सट्रा डाटा बिना किसी रिचार्ज के मिल जाएगा।
माय जियो ऐप मेंं जाने पर यूजर्स को लोन का नया विकल्प मिलेगा।
तरीका
ऐसे ले पाएंगे डाटा लोन
यूजर्स को अपने डिवाइस में इंस्टॉल 'मायजियो' ऐप ओपेन करनी होगी और टॉप लेफ्ट में दिख रहे मेन्यू आइकन पर टैप करना होगा।
मोबाइल सर्विस ऑप्शन में जाने के बाद यूजर्स को 'इमरजेंसी डाटा लोन' विकल्प मिल जाएगा।
इस विकल्प को चुनने के बाद यूजर्स को 'प्रोसीड' पर टैप करना होगा।
'गेट इमरजेंसी डाटा' चुनने और एक्टिवेट नाउ पर टैप करने के बाद 1 जीबी लोन मिल जाएगा। इसी पेज से यूजर्स बाद में लोन का भुगतान भी कर पाएंगे।
कीमत
लोन के तौर पर ज्यादा से ज्यादा 5GB डाटा
यूजर्स को हर बार डाटा लोन लेने पर 1 जीबी लोन मिलेगा।
इस तरह यूजर्स ज्यादा से ज्यादा पांच बार लोन ले सकते हैं, यानी कि उन्हें लोन के तौर पर बिना तुरंत भुगतान किए ज्यादा से ज्यादा 5 जीबी डाटा मिलेगा।
हालांकि, बाद में इन पैक्स के लिए भुगतान करना होगा और हर पैक की कीमत 11 रुपये है।
इस तरह पांच बार लोन लेने की स्थिति में यूजर्स को 55 रुपये का भुगतान करना होगा।
स्पीड
4G स्पीड में जियो सबसे आगे
भारत के टेलिकॉम मार्केट में 4G स्पीड को लेकर रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के बीच टक्कर देखने को मिलती है।
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से शेयर किए गए मई महीने के डाटा में सामने आया है कि 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो सबसे आगे रही है।
TRAI के मुताबिक, मई में रिलायंस जियो ने 20.7Mbps की डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड की।
डाटा
तेजी से बढ़े रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स
रिलायंस जियो ने मार्च महीने में 79 लाख नए सब्सक्राइबर्स अपने नेटवर्क से जोड़े हैं।
जियो ने एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) को पीछे छोड़ दिया है और सबसे बड़े यूजरबेस के साथ लगातार टॉप पोजीशन पर बरकरार है।
मार्च महीने में कंपनियों की ओर से जोड़े गए नए सब्सक्राइबर्स का डाटा TRAI की ओर से शेयर किया गया है।
रिलायंस जियो का कंज्यूमर बेस मार्च महीने में नए यूजर्स जुड़ने के बाद 42.29 करोड़ पर पहुंच गया है।