Page Loader
गूगल मीट में आए ढेरों नए फीचर्स, इन-मीटिंग रिऐक्शंस से लेकर PiP मोड तक शामिल
गूगल मीट में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। (फोटो: गूगल)

गूगल मीट में आए ढेरों नए फीचर्स, इन-मीटिंग रिऐक्शंस से लेकर PiP मोड तक शामिल

Apr 02, 2022
04:23 pm

क्या है खबर?

वर्चुअल मीटिंग और कॉन्फ्रेंसिंग की जरूरत और इससे जुड़े प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल पिछले कुछ साल में बढ़ गया है। गूगल ने इस दौरान अपने मीट प्लेटफॉर्म को ढेरों नए फीचर्स दिए हैं और अब इसके लिए एक बड़ा अपडेट रोलआउट किया जा रहा है। नए अपडेट के साथ यूजर्स को इन-मीटिंग रिऐक्शंस, पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड और बेहतर कंपेनियन मोड जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। आइए सभी नए गूगल मीट फीचर्स के बारे में जानते हैं।

रिऐक्शंस

मीटिंग के दौरान दे सकेंगे रिऐक्शंस

नए अपडेट के साथ गूगल इन-मीटिंग रिऐक्शंस को मीट प्लेटफॉर्म का हिस्सा बना रही है। इस फीचर के साथ यूजर्स थंब्स अप, हार्ट, लाफ आउट लाउड, थंब्स डाउन, सरप्राइज और क्लैपिंग जैसे इमोजीस की मदद से दूसरे पार्टिसिपेंट्स की बात पर फीडबैक दे सकेंगे। यूजर्स सेटिंग्स में जाकर इस इमोजी सेट में बदलाव भी कर पाएंगे। नया विकल्प यूजर्स को स्क्रीन शेयरिंग बटन के बदल क्लॉक आइकन पर क्लिक करने पर दिखाया जाएगा।

जानकारी

वीडियो टाइल पर दिखेंगे रिऐक्शंस

गूगल ने बताया है कि किसी यूजर की ओर से दिए गए रिऐक्शंस उसके वीडियो टाइल पर दिखाए जाएंगे। वहीं अगर वीडियो इनेबल नहीं किया गया है तो वीडियो उपलब्ध ना होने पर नाम के बगल में ये रिऐक्शंस दिखेंगे।

PiP

प्लेटफॉर्म में आया पिक्चर-इन-पिक्चर मोड

ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने बताया है कि क्रोम ब्राउजर में गूगल मीट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का सपोर्ट दिया जाएगा। नए फीचर के साथ गूगल मीटिंग का हिस्सा बनना और मल्टी-टास्किंग करना आसान हो जाएगा। यूजर्स को किसी मीटिंग में शामिल चार पार्टिसिपेंट्स के टाइल्स बाकी ऐप्लिकेशंस के टॉप पर फ्लोटिंग विंडो में दिखेंगे। इस पिक्चर-इन-पिक्चर विंडो पर क्लिक करते ही यूजर्स को फुल-स्क्रीन मीट सेशन दिखने लगेगा।

मीटिंग

डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स में मीट का ऐक्सेस

गूगल अपने यूजर्स को डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स सेवाओं से सीधे मीटिंग्स का हिस्सा बनने का आसान विकल्प देने जा रही है। इस फीचर के साथ गूगल मीट यूजर्स फटाफट नई मीटिंग शुरू कर पाएंगे और अपने डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट या प्रेजेंटेशन बाकियों के साथ शेयर कर सकेंगे। कंपनी पहले भी अपनी कई सेवाओं में गूगल मीट का इंटीग्रेशन कर चुकी है और यूजर्स आसानी से वर्चुअल मीटिंग शुरू कर सकते हैं।

मोड

गूगल मीट में मिला नया कंपेनियन मोड

गूगल अपनी वीडियो कॉलिंग सेवा के लिए बेहतर कंपेनियन मोड भी लेकर आई है, जिसके साथ इन-रूम मीटिंग पार्टिसिपेंट्स इन-रूम ऑडियो और वीडियो के साथ आपस में जुड़ सकेंगे। कंपनी ने बताया है कि अगले कुछ महीनों में कॉन्फ्रेंस रूम में यूजर्स को पर्सनल वीडियो टाइल्स लगाने का विकल्प दिया जाएगा। यूजर्स उनके लैपटॉप कैमरा के साथ कंपेनियन मोड में कस्टम टाइल्स लगा पाएंगे, जिससे उनके एक्सप्रेशंस देखना बाकियों के लिए आसान हो जाए।

फीचर्स

मिलेंगे QnA और पोल्स जैसे विकल्प

गूगल ने कहा है कि इस साल लाइवस्ट्रीम में शामिल होने वालों को QnA और पोल्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कंपनी मीटिंग होस्ट्स को मीट ऐक्टिविटीज टैब में जाकर इनकी लाइवस्ट्रीमिंग करने का विकल्प भी देगी। मई महीने में गूगल मीट यूजर्स को ऑप्शनल क्लाइंड-साइड एनक्रिप्शन फीचर भी मिल सकता है। इस फीचर के साथ ग्राहकों को सीधे एनक्रिप्शन कीज का ऐक्सेस मिल जाएगा और सुरक्षित ढंग से सेशन शुरू किए जा सकेंगे।