ये हैं जिओ, एयरटेल और वोडाफोन के सस्ते प्लान्स, मिलेगी डाटा और कॉलिंग दोनों की सुविधा
टेलीकॉम कंपनी आए दिन यूजर्स को आकर्षित करने के लिए नए-नए और अच्छे-अच्छे प्लेन ऑफर करती हैं। साल 2019 में प्लान मंहगे होने के बाद अब लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। यही कारण है कि आजकल सस्ते प्रीपेड पैक की मांग बढ़ती जा रही है। इसलिए कंपनियां अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते प्लान ला रही हैं। इस लेख से आप जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के कई सस्ते प्लान्स के बारे में जान सकते हैं।
एयरटेल का 19 रुपये का प्लान है काफी फायदेमंद
यह एयरटेल का सबसे सस्ता पैक है, इसमें डाटा और कॉलिंग दोनों की सुविधा है। 19 रुपये के इस प्लान में किसा भी नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इसमें 200MB डाटा भी मिलता है। हालांकि, इस पैक में कोई SMS बेनिफिट नहीं दिया जाता है। इसकी वैलिडिटी दो दिन की है। यह प्लान उनके लिए लाभदायक है, जिन्हें एक-दो दिन के लिए डाटा और ज्यादा कॉलिंग की जरूरत होती है।
एयरटेल का 129 रुपये का प्लान भी है अच्छा
एयरटेल के 129 रुपये के प्लान में भी डाटा और कॉलिंग दोनों की सुविधा मिलती है, लेकिन इसकी वैलेडिटी 19 रुपये के पैक से ज्यादा और सुविधाएं अलग होती हैं। इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डाटा के साथ-साथ 300 फ्री SMS भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इसमें ZEE5 प्रीमियम, एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इसकी वैलेडिटी 24 दिन की है।
वोडाफोन आइडिया भी देती है एयरटेल जैसे प्लान
एयरटेल के अलावा वोडाफोन आइडिया भी 19 रुपये का प्लान ऑफर करती है। इसमें सभी सुविधाएं एयरटेल की तरह ही होती हैं। इसमें वोडाफोन प्ले और 999 रुपये की कीमत वाला ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके सीथ ही एयरटेल की तरह यह 129 रुपये का प्लान भी ऑफर करती है। इसमें भी सभी सुविधाएं एयरटेल के सामन होती हैं। इसमें भी 19 रुपये के पैक की तरह वोडाफोन प्ले और ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
जियो भी ऑफर करता है 129 रुपये का प्लान
जियो भी वोडाफोन आइडिया और एयरटेल की तरह 129 रुपये का पैक ऑफर करती है। हालांकि, यह प्लान उन से अलग है। इसमें 2GB डाटा के साथ-साथ 300 फ्री SMS मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क पर फोन करने के लिए 1,000 फ्री मिनट्स दिए जाते हैं। इन सुविधाओं के अलावा इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाता है।