
ट्विटर पर लाइव हुआ कोविड-19 SOS पेज, मिलेगी बेड्स, सिलेंडर और वैक्सीन की जानकारी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के लिए एक डेडिकेटेड पेज रोलआउट किया है।
कोविड-19 SOS नाम के इस पेज पर वेरिफाइड सोर्सेज से वायरस संक्रमण से बचने के तरीके और इसके लिए जरूरी मदद से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
आपातकाल में अस्पताल बेड या ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी जरूरतों के लिए भी इस पेज पर मदद खोजी जा सकेगी।
साथ ही कोविड-19 वैक्सिनेशन ड्राइव से जुड़ी जरूरी डीटेल्स भी यूजर्स को दी जाएंगी।
पेज
ट्रेडिंग लिस्ट में दिख रहा नया ट्विटर पेज
कोविड-19 SOS पेज ट्विटर पर लाइव हो चुका है और यूजर्स ट्रेंडिंग लिस्ट से इस पेज पर जा सकते हैं।
ट्विटर ने कहा, "कोविड-19 पेज का मकसद उन लोगों की मदद करना है जो मुश्किल वक्त में मदद तलाश रहे हैं।"
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने बताया, "हमने ट्विटर मोमेंट्स की एक सीरीज तैयार की है, जिससे यूजर्स को सबसे भरोसेमंद सोर्स से सही तथ्यों की जानकारी मिल सके। ये मोमेंट्स iOS और एंड्रॉयड ऐप्स के अलावा वेबसाइट पर दिखेंगे।"
सोर्स
इन सोर्स से मिलेगी सही जानकारी
ट्विटर ने अपने पोस्ट में बताया है कि इस पेज पर दिखने वाली जानकारी के सोर्स क्या होंगे।
कंपनी ने लिखा, "डेडिकेटेड मोमेंट्स वैक्सीन सुरक्षा और अपना बचाव करने के तरीकों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। इस पेज पर भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) जैसे संगठनों की ओर से वेरिफाइ किए गए तथ्य ही शेयर किए जाएंगे।
अन्य सरकारी संगठन भी पेज पर सटीक जानकारी शेयर करेंगे।
फायदा
मिलेगी खाली बेड्स और सिलेंडर की जानकारी
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बिगड़े हालात में मरीजों को इस पेज की मदद से अस्पतालों में खाली बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर्स और कोविड-19 से जुड़े दूसरे रिसोर्सेज की जानकारी मिलेगा।
इसी पेज पर भारत में वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया, वैक्सिनेशन सेंटर्स, रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी।
यूजर्स पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मदद तलाश रहे हैं और नया पेज उनका काम आसान कर देगा।
लिस्ट
सही जानकारी यूजर्स तक पहुंचाने की कवायद
ट्विटर ने बताया है कि यूजर्स तक ऑथेंटिक सोर्स से सटीक जानकारी पहुंचे, इसके लिए ट्विटर लिस्ट बनाई जाएगी।
कंपनी ने कहा, "हमने हेल्थ अथॉरिटीज, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स, हेल्थ जर्नलिस्ट, फैक्ट-चेकर्स और दूसरे सोर्सेज की क्यूरेटेड लिस्ट तैयार की है जिससे यूजर्स कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड वेव के दौरान अप-टू-डेट रह सकें।"
प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 से राहत के लिए काम कर रहे संगठनों और NGOs की जानकारी भी दी जाएगी।