कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि उनमें महामारी के कोई लक्षण नहीं हैं और उनकी सेहत ठीक है। बुधवार को उनकी पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ऐहतियात बरतते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया था। अब गहलोत के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आइसोलेशन में रहकर काम जारी रखेंगे गहलोत
अशोक गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, 'कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।' बता दें कि गहलोत को कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। उन्हें पहली खुराक 6 मार्च को और दूसरी खुराक इसी महीने लगाई गई थी।
कई मुख्यमंत्री और नेता पाए जा चुके कोरोना संक्रमित
अशोक गहलोत से पहले कई मुख्यमंत्री और बड़े नेता भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि के नाम प्रमुख हैं।
कोरोना के कारण कई नेताओं की गई है जान
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कुछ नेताओं की मौत भी हुई है। इनमें सबसे प्रमुख नाम कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का है। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के लगभग एक महीने बाद नवंबर में उनका निधन हो गया था। रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को भी कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। अब तक कम से कम पांच सांसद और छह विधायक कोरोना के शिकार हो चुके हैं।
राजस्थान में क्या है महामारी की स्थिति?
राजस्थान में बीते दिन कोरोना के 16,613 नए मामले सामने आए और 120 मौतें हुईं। इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 5,63,577 हो गई है। इनमें से 1.63 लाख सक्रिय मामले हैं, 3.96 लाख लोग ठीक हो चुके हैं और 3,926 मौतें हुई हैं।
देश में लगातार बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा
अगर पूरे देश की बात करें तो बीते दिन भारत में कोरोना के 3,79,257 नए मामले सामने आए और 3,645 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,83,76,524 हो गई है। इनमें से 2,04,832 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 30,84,814 हो गई है।