अभिनेता अमन वर्मा की मां का निधन, किया भावुक पोस्ट
पिछले साल की तरह इस साल भी फिल्म और टीवी जगत से बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। दो दिन पहले ही अभिनेत्री हिना खान के पिता का निधन हुआ था। अब अभिनेता अमन वर्मा की मां ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। अमन ने मां की तस्वीर साझा कर यह दुखद समाचार सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है। अमन ने अपने पोस्ट में क्या लिखा, आइए जानते हैं।
मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं- अमन
अमन वर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जीवन रुक गया है। भारी मन से मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी मां कैलाश वर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। कृपया आप सब उनके लिए प्रार्थना करें।' अमन ने लिखा, 'आप अपनी संवेदनाएं कॉल या मैसेज के जरिए भेज सकते हैं क्योंकि कोरोना की स्थिति को देखते हुए हमने किसी भी तरह का प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया है। भगवान आप पर आशीर्वाद बनाए रखे।'
यहां देखिए अमन का पोस्ट
इन सितारों ने जताया शोक
अमन की मां 79 साल की थीं। छोटे पर्दे से अमन के कई दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है। विंदू दारा सिंह, डेलनाज ईरानी, जसवीर कौर, शिवानी गोसाईं, श्वेता गुलाटी जैसे सितारों ने उनका हौसला बांधा है।
दो दिन पहले ही हुआ था हिना खान के पिता का निधन
बता दें कि 20 अप्रैल को कार्डिएक अरेस्ट से हिना खान के पिता का इंतकाल हुआ था। दुख की बात ये है कि पिता के निधन के वक्त हिना खान उनके पास नहीं थीं। वह शूटिंग के सिलसिले में कश्मीर गई हुई थीं। हालांकि, पिता के निधन की खबर सुनते ही हिना मुंबई के लिए रवाना हो गई थीं। हिना अपने पिता के बेहद करीब थीं। वह अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं।
टीवी अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित ने भी अपनी मां को खोया
इस महीने की शुरुआत में ही टीवी अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित की मां ने दुनिया को अलविदा कहा था। वह कोरोना से संक्रमित थीं। रिद्धिमा ने मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, 'हाय मम्मा, मॉमजी, छोटी बेबी ऐसे ही मैं आपको बुलाया करती थी। मैं आपको बहुत बुरी तरह मिस कर रही हूं, लेकिन मैं आपकी मौजूदगी का अहसास कर सकती हूं। अपनी पूरी जिंदगी इतने निस्वार्थ भाव से हमारे नाम करने के लिए आपका धन्यवाद।'
यहां देखिए रिद्धिमा का पोस्ट
कई लोकप्रिय धारावाहिकों और फिल्मों में काम कर चुके हैं अमन
काम के मोर्च पर बात करें तो अमन ने 'शांति', 'CID', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कुमकुम' और 'विरासत' जैसे कई धारावाहिकों में काम किया है। उन्होंने 'खुलजा सिम सिम', 'इंडियन आइडल', 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स' की खोज जैसे शो होस्ट भी किए हैं। अमन ने 'बागबान', 'अंदाज', 'संघर्ष', 'जानी दुश्मन' और 'तीस मार खां' जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है। वह फिलहाल छोटे पर्दे से दूर हैं और वेब सीरीज व फिल्में करने में व्यस्त हैं।