डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा कभी ट्विटर पर नहीं आने दिया जाएगा- अधिकारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि ट्विटर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा कभी भी अपने प्लेटफॉर्म पर आने की इजाजत नहीं देगा। उन्होंने कहा कि अगर वे दोबारा राष्ट्रपति का चुनाव लड़ते हैं, तब भी उन्हें प्लेटफॉर्म पर वापस नहीं आने दिया जाएगा। बता दें कि 6 जनवरी को अमेरिकी संसद पर ट्रंप समर्थकों के धावे के बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट हमेशा के लिए निलंबित कर दिया था।
एक बार प्लेटफॉर्म से हटा दिया तो हटा दिया- अधिकारी
ट्रंप पर की गई कार्रवाई पर न्यूज चैनल CNBC से बात करते हुए ट्विटर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नेड सेगल ने कहा, "जिस तरह से हमारी नीतियां काम करती हैं, जब आपको प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया तो आपको प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया, फिर चाहें आप एक कमेंटेटर हों, CFO हों या एक मौजूदा और पूर्व सरकारी अधिकारी।" उन्होंने कहा कि ट्विटर की नीतियां इस तरीके से बनाई गई हैं कि लोग हिंसा न भड़का पाएं।
कोई हिंसा भड़काता है तो उसे ट्विटर से हटा दिया जाएगा- सेगल
सेगल ने आगे कहा कि अगर कोई ट्विटर पर हिंसा के लिए उकसाने की कोशिश करता है तो ट्विटर उन्हें प्लेटफॉर्म से हटा देगा और कंपनी की नीतियां ऐसे लोगों को वापस नहीं आने देंगी।
ट्रंप के उकसावे पर समर्थकों ने किया था संसद पर हमला
गौरतलब है कि 6 जनवरी को ट्रंप के उकसावे के बाद उनके हजारों ने अमेरिकी संसद पर धावा बोल दिया था और सभी सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए संसद भवन के अंदर दाखिल हो गए थे। संसद के अंदर उन्होंने जमकर उत्पाद मचाया था और सांसदों के दफ्तरों में तोड़फोड़ की थी। जिस समय ये हमला हुआ, उस समय राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत पर मुहर लगाने के लिए संसद का संयुक्त सत्र चल रहा था।
हमले के बाद ट्विटर ने निलंबित कर दिया था ट्रंप का अकाउंट
इस घटना के बाद ट्विटर ने पहले ट्रंप के अकाउंट को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया और फिर 8 जनवरी को इसे हमेशा के लिए निलंबित कर दिया था। कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि ट्रंप के ट्वीट्स से हिंसा फैलने का खतरा बना हुआ है और इसी कारण ये कार्रवाई की गई। ट्विटर के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे अन्य प्लेटफॉर्म ने भी ट्रंप पर कार्रवाई करते हुए उनके अकाउंट निलंबित कर दिए थे।
सोशल मीडिया से निलंबन से ट्रंप को बड़ा नुकसान
सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म से निलंबित किए जाने के बाद ट्रंप खुद को दुनिया से कटा हुआ पा रहे हैं और इससे उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। ट्विटर से हमेशा के लिए निलंबित किया जाना उनके लिए विशेष तौर पर एक बड़ा नुकसान है क्योंकि अपने समर्थकों और दुनिया के साथ जुड़ने का ये उनका सबसे पसंदीदा माध्यम था और यहां उनके 8.8 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स थे। स्नैपचैट और ट्विच आदि ने भी उन्हें निलंबित किया है।