अक्षय कुमार 'मिशन मंगल' के निर्देशक जगन शक्ति की अगली फिल्म में आएंगे नजर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार मौजूदा दौर के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में शामिल हैं। इस साल उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
अपने जबरदस्त एक्टिंग और अंदाज के कारण प्रशंसक इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
खबरों की मानें तो अक्षय 'मिशन मंगल' के निर्देशक जगन शक्ति की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। इससे पहले अक्षय ने जगन के साथ 'मिशन मंगल' में काम किया था।
रिपोर्ट
लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे अक्षय
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय एक बार फिर 'मिशन मंगल' के निर्देशक जगन की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी, जो सच्ची घटना से प्रेरित होगी।
सूत्र ने कहा, "यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी, जो साइंस के इर्दगिर्द होगी। इस फिल्म को मौजूदा समय के हिसाब से बनाया जाएगा। फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित होगी।"
फिल्म में अक्षय लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे।
जानकारी
तैयार हो चुकी है फिल्म की पटकथा
खबरों की मानें तो इस फिल्म की पटकथा तैयार कर ली गई है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।
सूत्र ने कहा, "जैसे ही अक्षय अपने अन्य कमिटमेंट्स को पूरा कर लेंगे, इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अभी वह कई प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रहे हैं। हम भी इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।"
सूत्र ने आगे बताया कि कोरोना वायरस के कारण सभी प्रोजेक्ट का शेड्यूल प्रभावित हुआ है।
जानकारी
वाशु भगनानी करेंगे फिल्म को प्रोड्यूस
इस फिल्म का शीर्षक अभी निर्धारित नहीं किया गया है। इस फिल्म को वाशु भगनानी द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। वाशु ने 'कुली नंबर वन', 'हीरो नंबर वन', 'रहना है तेरे दिल में' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी दिखेंगे अक्षय
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे।
'बेल बॉटम' भी अक्षय की चर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें वह वाणी कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगे।
इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। अक्षय 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।