अर्शी खान भी मिली कोरोना वायरस से संक्रमित, घर पर हुईं क्वारंटाइन
क्या है खबर?
बॉलीवुड और टीवी की दुनिया से जुड़े कई सितारे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब 'बिग बॉस' फेम अर्शी खान भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
अर्शी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है, जिसके बाद फैंस को उनकी चिंता हो गई है। प्रशंसक उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
अर्शी ने अपने पोस्ट में क्या कुछ लिखा, आइए जानते हैं।
सूचना
मुझे हल्के लक्षण नजर आ रहे थे- अर्शी
अर्शी ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'कुछ देर पहले ही मुझे एयरपोर्ट अथॉरिटी से अपनी कोविड-19 की रिपोर्ट मिली। 19 अप्रैल को जांच के लिए मेरा सैंपल लिया गया था। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।'
उन्होंने लिखा, 'कल से ही मेरे अंदर हल्के लक्षण नजर आ रहे थे। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वे अपनी जांच करा लें। अल्लाह आपका भला करे। सभी सावधानियां बरतें, सुरक्षित रहें और दुआ कीजिए।'
फिक्र
भोपाल में मां को सता रही अर्शी की चिंता
अर्शी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मेरे घरवाले परेशान हैं। खासतौर पर मेरी मां चाहती हैं कि मैं भोपाल चली जाऊं, लेकिन मैं अपने परिवार को खतरे में नहीं डालना चाहती। मैं ठीक होने का इंतजार कर रही हूं।"
अर्शी ने कहा, "जब मैंने टेस्ट कराया था तो मेरे शरीर में दर्द हो रहा था। मुझे लगा कि यह लगातार शूट करने से हो रहा होगा। मुझे बुखार भी आया। हालांकि, अभी मैं बस कमजोरी महसूस कर रही हूं।"
जानकारी
शांतनु माहेश्वरी और राघव जुयाल भी आए कोरोना की चपेट में
'खतरों के खिलाड़ी' के विजेता रह चुके एक्टर शांतनु माहेश्वरी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से मेरी तबियत ठीक नहीं थी। कुछ दिनों पहले मेरा टेस्ट नेगेटिव आया था, लेकिन दूसरी बार कराने पर वह पॉजिटिव आया है। मैं घर पर क्वारंटाइन हूं और सभी सावधानियां बरत रहा हूं।'
दूसरी तरफ शो 'डांस दीवाने 3' के होस्ट और डांसर राघव जुयाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
पीड़ित
ये टीवी कलाकार भी हो चुके हैं कोरोना के शिकार
धारावाहिक 'अनुपमा' की अभिनेत्री रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
'गुम है किसी के प्यार में' में लीड रोल कर रहे अभिनेता नील भट्ट और इसी धारावाहिक की अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा की कोविड-19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम कर रहे दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी कोरोना की चपेट में आए थे। मंदार चंदवाडकर, दिशा परमार, सारा खान और छवि पांडे भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं।
बेकाबू रफ्तार
देश में एक दिन के भीतर आए कोरोना के 3,15,000 नए मरीज
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,15,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,100 से अधिक कोरोना मरीजों की जान गई है। लगातार दूसरे दिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा है।
कोरोना से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में 24 घंटे में 67,000 से ज्यादा केस सामने आए हैं। इस बीच महाराष्ट्र में जारी कोरोना प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया है। राज्य के 'ब्रेक द चेन' पाबंदियों में कई और नियम जोड़ दिए गए हैं।