बजट 2024: अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए 7,313 करोड़ रुपये हुए आवंटित
क्या है खबर?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (1 फरवरी) अंतरिम बजट को पेश किया है।
अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए कुल 7,313.73 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।
आज का आवंटन वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में दिए गए आवंटन से काफी कम है। उस समय अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए अंतरिक्ष विभाग (DoS) को 12,543.91 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।
लोकसभा चुनाव के बाद इस जुलाई में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।
ज्ञापन
SIA-इंडिया तैयार किया था प्री-बजट ज्ञापन
भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को और ऊंचाइयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन-इंडिया (SIA-इंडिया) ने प्रस्तावों का एक व्यापक सेट तैयार किया था, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा गया था।
इस प्री-बजट ज्ञापन में पिछले मिशनों की सफलताओं को और गगनयान मिशन को और आगे बढ़ाने के लिए जरूरी वित्तीय मांगों को रेखांकित किया गया है।
अगले बजट में इन मांगों के पूरा होने की उम्मीद है।
ज्ञापन
ज्ञापन में क्या कहा गया है?
SIA-इंडिया ने अपने ज्ञापन में भारत के अंतरिक्ष बजट में मौजूदा 1.4 अरब डॉलर (लगभग 116 अरब रुपये) से 62 अरब डॉलर (लगभग 5,145 अरब रुपये) तक पर्याप्त वृद्धि पर जोर दिया था।
SIA-इंडिया का कहना है कि इस स्तर की वृद्धि से भारत का अंतरिक्ष खर्च अमेरिका जैसे बड़े देशों के बराबर हो जाएगा।
इस खर्च से तकनीकी क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ेगा, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।