Page Loader
सनस्पॉट AR3536 में विस्फोट की है आशंका, सोलर फ्लेयर हो सकता है उत्पन्न
सनस्पॉट में विस्फोट से C-श्रेणी का सोलर फ्लेयर उत्पन्न हो सकता है (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

सनस्पॉट AR3536 में विस्फोट की है आशंका, सोलर फ्लेयर हो सकता है उत्पन्न

Jan 03, 2024
06:42 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर इस समय कई सनस्पॉट सक्रिय हैं, जिसमें से कुछ पृथ्वी की तरफ ही मौजूद हैं और उनमें कभी भी विस्फोट हो सकता है। नासा की सोलर एंड हेलियोस्फेरिक ऑब्जर्वेटरी (SOHO) के अनुसार, सूर्य पर मौजूद सनस्पॉट AR3536 में अगले 24 घंटे में कभी भी विस्फोट हो सकता है। इस विस्फोट से C-श्रेणी का सोलर फ्लेयर उत्पन्न हो सकता है। 31 दिसंबर को एक सनस्पॉट में विस्फोट से X-श्रेणी का सोलर फ्लेयर उत्पन्न हुआ था।

सोलर फ्लेयर

C-श्रेणी का उत्पन्न हो सकता है सोलर फ्लेयर

सनस्पॉट AR3526 में विस्फोट से C-श्रेणी के सोलर फ्लेयर के उत्पन्न होने की 99 प्रतिशत आशंका है। इसके अतिरिक्त, 60 प्रतिशत M-श्रेणी और 25 प्रतिशत X-श्रेणी के सोलर फ्लेयर के उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है। सोलर फ्लेयर को 4 (X, M, C और B) श्रेणियों में विभाजित किया गया है। X-श्रेणी का फ्लेयर सबसे शक्तिशाली और B-श्रेणी का फ्लेयर सबसे कमजोर होता है। इसके प्रभाव से भी पृथ्वी पर सौर तूफान तक आ सकता है।

नुकसान

सौर तूफान से हो सकता है यह नुकसान

सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर वैज्ञानिकों ने G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G1-श्रेणी का सौर तूफान काफी हल्का होता है, लेकिन G5-श्रेणी का सौर तूफान काफी शक्तिशाली होता है। सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सेवाओं को बाधित कर सकते हैं। इसके कारण पावर ग्रिड और पृथ्वी आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी भारी नुकसान पहुंच सकता है।