क्विक शेयर का सभी एंड्रॉयड डिवाइसों पर कर सकते हैं उपयोग, गूगल ने जारी किया फीचर
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने इस महीने की शुरुआत में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में घोषणा की थी कि उसने प्रत्येक एंड्रॉयड फोन पर क्विक शेयर लाने के लिए सैमसंग के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने आज से सभी एंड्रॉयड डिवाइसों के लिए भी क्विक शेयर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के आने से सभी यूजर्स के लिए फाइल शेयर करना पहले से भी अधिक आसान हो गया है।
नए फीचर की क्या है खासियत?
सैमसंग यूजर्स को अब फाइल शेयर करने के लिए क्विक शेयर या नियर-बाय शेयर में से कोई एक विकल्प चुनने की आवश्यकता होगी। सैमसंग यूजर्स किसी एक विकल्प को चुनकर किसी भी डिवाइस पर फाइल को शेयर कर सकेंगे। कंपनी धीरे-धीरे इस फीचर को सभी डिवाइसों के लिए रोल आउट कर रही है। अगर आप वर्तमान में इस फीचर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो यह आने वाले दिनों में आपके लिए उपलब्ध होगा।
कुछ फीचर्स का नहीं उपयोग कर पाएंगे यूजर्स
गूगल ने आज से सभी उपकरणों के लिए क्विक शेयर को रोल आउट करना शुरू किया, जिससे पता चलता है कि क्विक शेयर में उपलब्ध सभी सुविधाएं शामिल नहीं हैं। उदाहरण के लिए फाइलों को शेयर करने के लिए एक अस्थायी लिंक क्रिएट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही इसमें एन्क्रिप्टेड फाइलों को अस्थायी रूप से शेयर करने की सुविधा भी नहीं है, जिसे प्राइवेट शेयर कहा जाता है।