ऐपल म्यूजिक अब नहीं देगी तीन महीने का फ्री ट्रायल, कंपनी ने किया बदलाव
पहली बार ऐपल म्यूजिक इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कैलिफोर्निया की टेक कंपनी अब तक तीन महीने का फ्री ट्रायल दे रही थी, जो अब नहीं दिया जाएगा। म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप इस्तेमाल करने के लिए ऐपल यूजर्स को अब केवल एक महीने का वक्त ट्रायल के तौर पर दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐपल ने इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड वन-मंथ फ्री ट्रायल को अपना लिया है और बिना किसी आधिकारिक घोषणा के यह बदलाव किया है।
ऐप म्यूजिक वेबसाइट पर दिखा अपडेट
नए बदलाव की जानकारी सबसे पहले Mactakara की ओर से दी गई, जिसे 9to5Mac ने अपनी रिपोर्ट में कन्फर्म किया। ऐपल म्यूजिक ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि नए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन का फ्री ट्रायल केवल एक महीने के लिए दिया जाएगा। इससे पहले तक नए यूजर्स को तीन महीने तक ऐपल म्यूजिक की मदद से स्ट्रीमिंग का विकल्प मिलता था। स्पॉटिफाइ और दूसरी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवाएं भी एक महीने का ही फ्री सब्सक्रिप्शन नए यूजर्स को देती हैं।
इन यूजर्स को छह महीने का फ्री ट्रायल
ऐपल म्यूजिक का फ्री ट्रायल पीरियड सभी देशों में कम कर दिया गया है। बता दें, ऐपल म्यूजिक सेवा दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी उन यूजर्स को ऐपल म्यूजिक का छह महीने के लिए फ्री ट्रायल दे रही है, जो एयरपॉड्स प्रो, एयरपॉड्स 2, एयरपॉड्स 3, एयरपॉड्स मैक्स, बीट्स या होमपॉड मिनी डिवाइस खरीद रहे हैं। ऑडियो डिवाइसेज खरीदने वाले यूजर्स को यह फ्री ट्रायल खास ऑफर के तहत दिया जा रहा है।
कंपनी ने दी ऑफर की जानकारी
ऐपल ने लिखा है, "नए सब्सक्राइबर्स एलिजिबल ऑडियो डिवाइस के साथ छह महीने के लिए फ्री ऐपल म्यूजिक ट्रायल का फायदा उठा सकते हैं। एयरपॉड्स प्रो, एयरपॉड्स (2nd जेनरेशन या 3rd जेनरेशन), एयरपॉड्स मैक्स, होमपॉड, होमपॉड मिनी, बीट्स फिट प्रो, बीट्स स्टूडियो बड्स, पावरबीट्स, पावरबीट्स प्रो और बीट्स सोलो प्रो इस ऑफर के लिए एलिजिबल हैं।" एयरपॉड्स (1st जेनरेशन), बीट्स सोलो3 वायरलेस, बीट्स स्टूडियो3 वायरलेस, बीट्स EP और बीट्स फ्लेक्स के साथ फ्री ट्रायल नहीं मिलेगा।
ऐसे मिलेगा फ्री ट्रायल ऑफर का फायदा
नया एलिजिबल ऑडियो डिवाइस खरीदने के बाद उसे अपने आईफोन या आईपैड से कनेक्ट करना होगा। ध्यान रहे कि आपका ऐपल डिवाइस लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट हो। यहां से ऐपल म्यूजिक ट्रायल ऐक्टिवेट करने का विकल्प मिल जाएगा। एलिजिबल ऑडियो प्रोडक्ट खरीदने के बाद तीन महीने के अंदर ऑफर का फायदा लिया जा सकेगा। कंपनी इससे पहले नए डिवाइस खरीदने वाले यूजर्स को ऐपल टीवी+ का तीन महीने का फ्री ट्रायल भी दे रही थी।
इतनी है ऐपल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन की कीमत
भारत में ऐपल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन प्लान 49 रुपये प्रतिमाह से शुरू होते हैं। इंडिविजुअल प्लान की कीमत 99 रुपये प्रतिमाह और फैमिली प्लान की कीमत 149 रुपये प्रतिमाह रखी गई है। फैमिली प्लान में छह यूजर्स को अनलिमिटेड ऐक्सेस मिलता है और सभी को पर्सनल म्यूजिक लाइब्रेरी के अलावा पर्सनलाइज्ड म्यूजिक रिकमेंडेशंस भी दिखाए जाते हैं। सभी फैमिली प्लान यूजर्स अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी में एक लाख गाने तक शामिल कर सकते हैं।