
20 अप्रैल को होगा ऐपल का स्पेशल इवेंट, वर्चुअल असिस्टेंट 'सीरी' ने बताया
क्या है खबर?
ऐपल ने साल 2021 में अब तक कोई बड़ा इवेंट नहीं किया है और इवेंट से जुड़े पिछले लीक्स झूठे साबित हुए हैं।
अब ऐपल की वर्चुअल असिस्टेंट सीरी ने खुद कंपनी के स्पेशल इवेंट से जुड़ी जानकारी लीक कर दी है।
सीरी से पूछा जाए कि 'अगला ऐपल इवेंट कब है?' को जवाब में दिखने वाले प्रॉम्प्ट में 20 अप्रैल की डेट बताई जा रही है।
कई लीक्स में भी अप्रैल में ऐपल इवेंट की बात सामने आई थी।
रिपोर्ट
जल्द इनवाइट्स भेज सकती है ऐपल
MacRumors ने सबसे पहले रिपोर्ट किया कि ऐपल की वॉइस असिस्टेंट कंपनी के स्पेशल इवेंट की डेट 20 अप्रैल बता रही है।
न्यूजबाइट्स ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सीरी मंगलवार, 20 अप्रैल को इस साल का पहला ऐपल इवेंट होने की बात कह रही है।
चूंकि, यह जानकारी ऐपल की आधिकारिक सेवा की ओर से मिली है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द इस इवेंट के लिए इनवाइट्स भेज सकती है।
मेसेज
वर्चुअल इवेंट होने की उम्मीद
सीरी जो प्रॉम्प्ट दिखाती है, उसमें लिखा है, "स्पेशल इवेंट 20 अप्रैल, मंगलवार को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित ऐपल पार्क में होगा। आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी www.apple.com पर मिल सकती है।"
इस लिंक पर क्लिक करने पर स्टैंडर्ड ऐपल इवेंट लैंडिंग पेज ओपेन हो जाता है, जहां अब तक 20 अप्रैल का कोई इवेंट लिस्ट नहीं किया गया है।
बेशक सीरी कैलिफोर्निया में इवेंट होने की बात कहे लेकिन यह एक और प्री-रिकॉर्डेड ऑनलाइन-ओनली इवेंट होगा।
प्रोडक्ट्स
इवेंट में आ सकते हैं नए आईपैड प्रो मॉडल्स
ब्लूमबर्ग की पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि नए आईपैड प्रो मॉडल्स अप्रैल में लॉन्च होंगे।
12.9 इंच आईपैड प्रो मिनी LED स्क्रीन के साथ आने वाले पहले ऐपल डिवाइस हो सकते हैं, जिससे OLED डिस्प्ले जैसा बर्न-इन नहीं होगा और बेहतर कंट्रास्ट रेशियो मिलेगा।
नए मॉडल्स में ऐपल के M1 चिप जैसे पावरफुल प्रोससर, बेहतर कैमरे और USB-C पोर्ट्स मिल सकते हैं।
हालांकि, नए मॉडल्स के प्रोडक्शन से जुड़ी कुछ चुनौतियां भी ऐपल के सामने आ रही हैं।
टैग्स
लंबे इंतजार के बाद आएंगे एयरटैग्स
ऐपल के ट्रैकिंग डिवाइस एयरटैग्स से जुड़ी रिपोर्ट्स और लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे हैं और इन्हें 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।
इनकी मदद से यूजर्स ऐपल फाइंड माय ऐप में दूसरे डिवाइसेज और सामान भी ट्रैक कर पाएंगे।
ऐपल ने हाल ही में अपने फाइंड माय नेटवर्क का सपोर्ट कुछ थर्ड-पार्टी प्रोडक्ट्स को भी दिया है, जिससे नए फिजिकल ट्रैकर के लॉन्च की उम्मीद तेज हो जाती है।