20,000 रुपये से कम में दमदार स्मार्टफोन्स, फीचर्स भी लाजवाब
क्या है खबर?
भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए 20,000 रुपये का सेगमेंट काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। यह एक ऐसी कीमत होती है, जो सबसे ज्यादा लोगों को लुभाती है।
मार्केट में तेज होते कॉम्पटीशन के चलते आपको 20,000 रुपये की रेंज के अंदर अच्छे प्रोसेसर और बेहतर कैमरा क्वॉलिटी फोन मिल सकता है।
यहां पर हम आपको साल 2022 के कुछ लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो फीचर्स के मामले में महंगे फोन को टक्कर दे सकते हैं।
#1
रियलमी 9 5G SE
रियलमी 9 5G SE में 6.6-इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB तक की इनबिल्ट UFS 2.1 स्टोरेज मिलती है।
इस फोन पीछे की तरफ तीन कैमरे वाला सेटअप है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है।
#2
रेडमी 11 प्रो प्लस
रेडमी 11 प्रो प्लस 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डॉट डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB तक की इनबिल्ट इस्टोरेज मिलती है।
इस फोन के पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस फोन की भी शुरूआती कीमत 19,999 रुपये है।
#3
मोटो G71 5G
मोटो G71 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ मैक्स विजन AMOLED डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
यह फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB रैम और 128GB तक की इनबिल्ट इस्टोरेज मिलती है।
फोन के पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
मोटो G71 5G की कीमत भारत में 18,999 रुपये है।
#4
वीवो T1 44W
वीवो T1 44W स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
फोन के पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
वीवो T1 44W 4GB+128GB के लिए 14,499 रुपये में उपलब्ध होगा और 6GB+128GB मॉडल के लिए 15,999 रुपये है।
#5
ओप्पो K10
ओप्पो K10 में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन (1,080×2,412) पिक्सल है। इसका भी रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है।
इस फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
फोन के पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन की शुरूआती कीमत 14,990 रुपये है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।