Page Loader
अगले साल आईफोन में मिल सकता है USB टाइप-C पोर्ट, आईफोन 15 से होगी शुरुआत
अगले साल आईफोन 15 में USB टाइप-C पोर्ट मिल सकता है।

अगले साल आईफोन में मिल सकता है USB टाइप-C पोर्ट, आईफोन 15 से होगी शुरुआत

May 13, 2022
08:55 am

क्या है खबर?

ऐपल आईफोन यूजर्स लंबे वक्त से एक अच्छी खबर और बड़े बदलाव का इंतजार कर रहे हैं, जो डिवाइस में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शंस से जुड़ा है। आखिरकार संकेत मिले हैं कि ऐपल अगले साल आईफोन 15 सीरीज के साथ USB टाइप-C पोर्ट देने की शुरुआत कर सकती है। अभी आईफोन यूजर्स को चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए लाइटनिंग पोर्ट मिलता है, जिसके चलते चार्जिंग से लेकर कोई डिवाइस कनेक्ट करने तक के लिए परेशान होना पड़ता है।

रिपोर्ट

अगले साल तक करना होगा इंतजार

एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने नई रिपोर्ट में बताया है कि टेक कंपनी USB टाइप-C पोर्ट वाला आईफोन अगले साल लॉन्च करेगी। पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यह बदलाव आईफोन 14 सीरीज के साथ देखने को मिलेगा, लेकिन नई रिपोर्ट्स ने इस दावे को नकार दिया है। कुओ के सर्वे के मुताबिक, USB टाइप-C पोर्ट वाले आईफोन साल 2023 की दूसरी छमाही में मार्केट में आ सकते हैं, जब आईफोन 15 सीरीज लॉन्च होगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

USB टाइप-C वाला आईफोन पिछले साल 86,001 डॉलर (करीब 64 लाख रुपये) में बिका था। केन नाम के यूजर ने अपने आईफोन X में USB टाइप-C पोर्ट लगाने के बाद इसे पिंग साइट ईबे (eBay) पर लिस्ट किया था, जहां इसके लिए बोली लगाई गई।

फायदा

चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर में आएगी तेजी

लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट्स की जगह USB टाइप-C पोर्ट मिलने का फायदा डिवाइसेज के लिए अपग्रेड्स लेकर आएगा। कुओ ने बताया है कि इस बदलाव के साथ आईफोन्स मौजूदा ऐपल डिवाइसेज के मुकाबले तेज चार्जिंग स्पीड्स यूजर्स को देंगे। इसके अलावा मौजूदा कनेक्टिविटी विकल्प से बेहतर डाटा ट्रांसफर रेट्स भी देखने को मिलेंगे। हालांकि, उनका मानना है कि इससे जुड़ा फाइनल स्पेसिफिकेशंस स्टैंडर्ड चार्जिंग पोर्ट के लिए iOS सपोर्ट पर भी निर्भर करेंगे।

स्पीड

40Gbps तक की डाटा ट्रांसफर स्पीड

लाइटनिंग कनेक्टर अब भी USB 2.0 टेक्नोलॉजी ही इस्तेमाल करते हैं, जिससे फाइल्स ट्रांसफर की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। आईफोन में पावरफुल कैमरा और प्रोरेज रिकॉर्डिंग फीचर मिलने के बाद डाटा ट्रांसफर का बेहतर विकल्प मिलना जरूरी है। USB-C टेक्नोलॉजी के साथ आईफोन मॉडल्स को USB 4.0 का सपोर्ट मिल जाएगा और 20Gbps से 40Gbps तक की डाटा ट्रांसफर स्पीड मिल सकती है। साथ ही फास्ट वायर्ड चार्जिंग का विकल्प भी नए आईफोन्स में देखने को मिल सकता है।

दबाव

यूरोपियन यूनियन ने कंपनियों पर डाला दबाव

आईफोन्स से लाइटनिंग पोर्ट हटाने की रिपोर्ट्स यूरोपियन यूनियन की ओर से लिए गए फैसले के बाद सामने आ रही हैं, जिसमें सभी मैन्युफैक्चरर्स को फोन्स के लिए USB टाइप-C पोर्ट अपनाने के लिए कहा गया है। ज्यादातर एंड्रॉयड फोन मेकर्स पहले ही USB टाइप-C पोर्ट पर स्विच कर चुके हैं और जल्द ऐपल भी ऐसा कर सकती है। बदलाव के बाद यूजर्स को एक ही केबल से सभी मोबाइल डिवाइसेज चार्ज करने का विकल्प भी मिलेगा।

आईफोन 14

इस साल लॉन्च होगी आईफोन 14 सीरीज

ऐपल अभी आईफोन 14 सीरीज पर काम कर रही है, जिसमें चार मॉडल्स- आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 मैक्स और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल हैं। कंपनी इस साल से मिनी मॉडल बंद करने जा रही है और बीते दिनों अफॉर्डेबल आईफोन SE (2022) भी लॉन्च कर चुकी है। बता दें, इस साल कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियों के चलते आईफोन 14 सीरीज के लॉन्च में देरी हो सकती है।