भारत में लॉन्च हुआ गूगल प्ले पास, 99 रुपये प्रतिमाह में मिलेंगे ऐड-फ्री ऐप्स और गेम्स
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में अपनी गूगल प्ले पास सेवा लॉन्च कर दी है।
यह गूगल प्ले स्टोर के लिए मिलने वाला सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसे कंपनी अमेरिका में सबसे पहले 2019 में लेकर आई थी।
भारत में 99 रुपये प्रतिमाह का भुगतान करते हुए गूगल प्ले पास का सब्सक्रिप्शन लिया जा सकेगा और बदले में ढेरों ऐप्स और गेम्स का ऐक्सेस मिल जाएगा।
गूगल की यह सेवा 90 देशों में पहले से उपलब्ध है।
घोषणा
मिलेंगे 41 कैटेगरी में 1000+ टाइटल्स
गूगल ने प्ले पास लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा कि सब्सक्रिप्शन लेने वाले एंड्रॉयड यूजर्स को 59 देशों में फैले डिवेलपर्स के 1000 से ज्यादा टाइटल्स का ऐक्सेस मिलेगा।
41 अलग-अलग कैटेगरीज से जुड़े इन टाइटल्स में कई भारतीय नाम भी शामिल हैं।
गूगल का मानना है कि प्ले पास की मदद से भारतीय डिवेलपर्स को उनकी हर तरह की ऐप्स और गेम्स को ग्लोबल यूजर्स तक पहुंचाने का मौका मिलेगा और उनके लिए कमाई के नए रास्ते खुलेंगे।
फायदा
सब्सक्राइबर्स को मिलता है ऐड-फ्री अनुभव
प्ले पास सब्सक्रिप्शन लेने वालों को इसमें शामिल टाइटल्स का ऐड-फ्री अनुभव मिलता है और कोई इन-ऐप परचेज भी इन टाइटल्स का हिस्सा नहीं होते।
यानी कि प्ले पास के साथ मिलने वाले टाइटल्स के लिए अलग से कोई भुगतान नहीं करना होगा।
शुरू में भारतीय डिवेलपर्स की 15 गेम्स और ऐप्स को इसमें शामिल किया गया है।
गूगल ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में ग्लोबल और स्थानीय डिवेलपर्स के नए टाइटल्स इस प्ले पास का हिस्सा बनेंगे।
प्लान
फ्री मिल रहा है पहले महीने का सब्सक्रिप्शन
गूगल भारत में प्ले पास के लिए पहले महीने का फ्री ट्रायल दे रही है, जिसके बाद उन्हें हर महीने 99 रुपये की सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी।
गूगल प्ले पास का एनुअल सब्सक्रिप्शन लेना चाहें तो इस प्लान की कीमत 889 रुपये रखी गई है।
साथ ही यूजर्स प्रीपेड वन-मंथ सब्सक्रिप्शन भी 109 रुपये में ले सकते हैं।
गूगल फैमिली ग्रुप के साथ अपने परिवार के पांच सदस्यों तक के साथ प्ले पास सब्सक्रिप्शन शेयर किया जा सकता है।
तरीका
आप ऐसे ले सकते हैं गूगल प्ले पास का सब्सक्रिप्शन
प्ले पास का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर प्ले स्टोर ऐप ओपेन करनी होगी।
इसके बाद दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
यहीं आपको नया 'प्ले पास' विकल्प दिखेगा और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करना होगा।
भुगतान करने के बाद प्ले पास टैब में जाकर या फिर प्ले पास 'टिकट' की मदद से टाइटल्स खोजे जा सकेंगे।
टक्कर
ऐपल आर्केड को टक्कर देगा गूगल प्ले पास
ऐपल की ओर से ऐसी ही सेवा ऐप स्टोर पर लिस्टेड गेम्स के लिए 'ऐपल आर्केड' नाम से दी जाती है।
इसके साथ ऐपल यूजर्स को चुनिंदा गेमिंग टाइटल्स खेलने का मौका मिलता है।
बता दें, ऐपल आर्केड का सबसे सस्ता मंथली प्लान भी 99 रुपये का है।
भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के पास ऐसा सीधा विकल्प नहीं था, जो उन्हें गूगल प्ले पास के साथ मिलने जा रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐप डाउनलोड्स के मामले में भारत चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। ऐप एनालिटिक्स फर्म Data.ai (पहले ऐप एनी) के मुताबिक, ऐप और गेम्स डाउनलोड्स के मामले में भारतीय मार्केट ने सबसे तेज बढ़त दर्ज की है।