Page Loader
आईफोन 14 की लॉन्चिंग में हो सकती है देरी, जानिए क्या है वजह
आईफोन 14 के लॉन्च में हो सकती है देरी

आईफोन 14 की लॉन्चिंग में हो सकती है देरी, जानिए क्या है वजह

May 06, 2022
09:16 pm

क्या है खबर?

ऐपल इस साल आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च करने वाली है, लेकिन कोविड -19 के प्रभाव से देरी हो सकती है। यह प्रभाव आईफोन 12 सीरीज के साथ भी देखने को मिला था। चीन में कोरोना महामारी की वजह से मैन्युफैक्चरिंग बुरी तरह से प्रभावित हो रही है, जिसकी वजह से इस सीरीज को आने में देर लग सकती है। ऐपल आईफोन 14 सीरीज में आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 मैक्स और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल है।

असर

कोविड की वजह से मैन्युफैक्चरिंग पर असर

डिजिट न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के कई हिस्सों में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या ने स्थानीय लॉकडाउन या गंभीर प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर कर दिया है। लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध की वजह से ऐपल के कई सप्लायर्स और सप्लाई चैन पार्टनर्स प्रभावित हुए हैं। इसकी वजह से कंपनी ने अपनी उत्पादन सुविधाओं को रोक दिया था। कोविड के अलावा सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज से आईफोन 14 की मैन्युफैक्चरिंग पर भी असर पड़ा है।

बयान

शंघाई में फिर से शुरू हुआ उत्पादन

ऐपल के CEO टिम कुक ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट में कहा, "शंघाई और आसपास के क्षेत्रों में आपूर्तिकर्ता फिर से उत्पादन शुरू कर रहे हैं। लगभग सभी प्रभावित अंतिम असेंबली प्लांट अब फिर से शुरू हो गए हैं। हमें खुशी है कि पिछले कुछ दिनों में शंघाई में संक्रमण की संख्या में कमी आई है।" कुक आगे कहा, "सभी आपूर्तिकर्ता फिर से काम कर रहे हैं हालांकि कारखानों को काम करने में कुछ समय लग सकता है।"

डिजाइन

हाई-एंड प्रो मॉडल्स की डिजाइन में होगा बदलाव

डिजाइन के मामले में, हाई-एंड प्रो मॉडल्स पर कैमरा बंप 4.17mm मोटा होगा और आईफोन 13 प्रो मैक्स की तुलना में 0.57mm बड़ा होगा। आईफोन के पिछले हिस्से पर जो जगह है, उसमें भी कंपनी प्रत्येक डाइमेंशन में आकार में लगभग पांच प्रतिशत की वृद्धि करेगी, जो वर्तमान चौड़ाई 35.01mm से 36.73mm और 36.24mm की ऊंचाई से 38.21mm तक नए कैमरा हार्डवेयर को समायोजित करने के लिए जा रही है।

कीमत

नए लीक में अलग-अलग मॉडल की कीमत का खुलासा

नए लीक के मुताबिक, ऐपल के आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स क्रम से $1099 (लगभग 84,000 रुपये) और $1199 (लगभग 92,000 रुपये) में मिलेंगे। ऐपल को आईफोन 13 मिनी को मैक्स वर्जन के साथ बदलने की भी उम्मीद है, जिससे कीमतों में लगभग $300 (लगभग 23,000 रुपये) की बढ़ोतरी हो सकती है। आईफोन 13 मॉडल की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है, जबकि आईफोन 13 प्रो की 1,19,900 रुपये और आईफोन 13 प्रो मैक्स की 1,29,900 रुपये है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)

ऐपल आमतौर पर नए फ्लैगशिप आईफोन सीरीज को हर साल सितंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च करता है। इस बार प्लान लगभग पहले जैसा ही था। लेकिन, कोविड-19 की वजह से इसमें बदलाव किया जा सकता है।