ऐपल का स्पेशल इवेंट अगले हफ्ते; कौन-कौन से प्रोडक्ट्स लेकर आएगी कंपनी?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने साल 2022 में अपने पहले स्पेशल इवेंट की घोषणा कर दी है, जो अगले सप्ताह 8 मार्च को होने जा रहा है। कंपनी ने इस इवेंट का नाम 'पीक परफॉर्मेंस' रखा है और हाई-परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही है। इसमें ऐपल दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ अफॉर्डेबल आईफोन SE 3 भी लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं कि इस इवेंट में किन प्रोडक्ट्स के लॉन्च पर नजरें होंगी।
5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा आईफोन SE 3
पुराने डिजाइन के बावजूद आईफोन SE 2020 को खूब पसंद किया गया और कम कीमत पर आए इस डिवाइस का सक्सेसर अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है। आईफोन SE 3 पिछले डिवाइस जैसे डिजाइन के साथ आएगा लेकिन इसमें प्रोसेसर और कनेक्टिविटी से जुड़े अपग्रेड्स दिए जाएंगे। नया आईफोन यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी देगा और ऐपल का सबसे सस्ता 5G डिवाइस हो सकता है। इसमें कंपनी पावरफुल A15 बायोनिक चिप दे सकती है।
ऐसे होंगे आईफोन SE 3 के स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईफोन SE 3 में पिछले अफॉर्डेबल मॉडल जैसा 4.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। A15 बायोनिक चिपसेट X60 मॉडेम के साथ आता है, यानी कि नया अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। ऐपल इसमें 4GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दे सकती है, जो पिछले डिवाइस के मुकाबले अपग्रेड होगा। इसमें रियर पैनल पर 12MP का सिंगल कैमरा सेंसर दिया जाएगा, वहीं फ्रंट पैनल पर 8MP कैमरा मिल सकता है।
कितनी होगी आईफोन SE 3 की कीमत?
मार्केट एनालिस्ट जॉन डोनोवैन ने बताया है कि नए आईफोन SE 3 (2022) को 300 डॉलर (करीब 22,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, भारत में आईफोन SE 3 की कीमत 40,000 रुपये से कम हो सकती है।
'वैल्यू फॉर मनी' आईपैड एयर मॉडल
ऐपल अपने स्पेशल इवेंट में नया आईपैड एयर मॉडल भी पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस ग्राहकों के लिए नया 'वैल्यू फॉर मनी' विकल्प बनेगा। इस आईपैड एयर 5 में अपग्रेड के तौर पर A15 चिपसेट और नया 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। कंपनी नए आईपैड एयर का एक 5G वेरियंट भी लेकर आएगी, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ज्यादा हो सकती है।
M2 चिपसेट के साथ नया मैक मिनी
कंपनी इसी इवेंट में कस्टम सिलिकॉन M2 चिपसेट के साथ नया मैक मिनी भी लॉन्च कर सकती है। M2 चिपसेट पिछले M1 चिप के मुकाबले थोड़ा फास्ट होगा लेकिन इसमें भी पहले जैसा 8-कोर आर्किटेक्चर दिया जाएगा। ग्राफिक्स कोर में यूजर्स को बड़ा अपग्रेड जरूर देखने को मिल सकता है। लीक्स के मुताबिक, कंपनी ऐपल 13 इंच मैकबुक प्रो, 13 इंच मैकबुक एयर, 24 इंच i-मैक और मैक मिनी CPU सभी में नया M2 चिपसेट दे सकती है।
नए AR हेडसेट के लॉन्च की उम्मीद कम
ऐपल लंबे वक्त से AR/VR हेडसेट पर भी काम कर रही है, जिसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी पहले ही इवेंट में यह डिवाइस लाए, इसकी उम्मीद कम है। पिछले महीने आईफोन सॉफ्टवेयर के बीटा वर्जन में कुछ ऐसे फीचर्स के संकेत मिले हैं, जो ऑगमेंटेड और वर्चुअल रिएलिटी से जुड़े हैं। अपडेट में पता चला है कि ऐपल वेब ऐप्स के लिए पुश नॉटिफिकेशंस लाने पर भी काम कर रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल ने ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है। साल 2021 की आखिरी तिमाही में ऐपल टॉप पोजीशन पर रही। कैनालिस के मुताबिक, 2021 की आखिरी तिमाही (Q4) में ऐपल ने 22 प्रतिशत ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट शेयर पर कब्जा किया।