नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो ये हैं बेहतरीन विकल्प, मिलेंगे दमदार फीचर्स
भारतीय बाजार में स्मार्टफोन्स की तरह अब टैबलेट की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है। डिमांड के हिसाब से कंपनियां भी नई-नई तकनीक और अपग्रेड के साथ टैबलेट को लॉन्च कर रही हैं। अभी हाल ही ऐपल ने आईपैड प्रो को लॉन्च किया है, जिसमें 12.9 इंच की डिस्प्ले है। यह टैबलेट M1 चिप द्वारा संचालित है। यहां पर आपको टॉप पांच टैबलेट की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके फीचर्स अन्य के मुकाबले दमदार हैं।
आईपैड प्रो (12.9 इंच)
भारत में आईपैड प्रो दो स्क्रीन साइज 11 इंच और 12.9 इंच में उपलब्ध है। 12.9 इंच में मिनी LED बैक लाइटिंग है, जबकि 11 इंच वाले वेरिएंट में सामान्य LED डिस्प्ले है। यह टैबलेट ऐपल के M1 चिप्स द्वारा संचालित है। इसके अलावा टैबलेट में फेस आईडी सेंसर को शामिल किया गया है। इस टैबलेट में अलग से माउस का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय बाजार में टैबलेट की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा की है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा में सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2960x1848 पिक्सल है। इसमें 120Hz पीक रिफ्रेश रेट है, जो डिफॉल्ट रूप से सेट है। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह ONE UI 4.1 के साथ एंड्रॉयड 12 पर चलता है। भारत में यह टैबलेट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,22,999 रुपये है।
ऐपल आईपैड एयर (2022)
यह टैबलेट 10.9 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जो 264ppi के पिक्सल और (2360x1640 पिक्सल) रिजॉल्यूशन की पेशकश करता है। यह टैबलेट ऑक्टा-कोर ऐपल M1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 8GB रैम के साथ आता है। यह आईपैड OS 15 पर आधारित है। टैबलेट में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह टैबलेट वाई-फाई + सेल्युलर दोनों पर काम करता है, जिसकी कीमत 54,900 रुपये है।
ऐपल आईपैड मिनी (2021)
आईपैड मिनी में 8.3 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। यह टैबलेट A15 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है, जो अन्य की तुलना में 80 फीसदी तेज काम करता है। आईपैड मिनी में 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरे के साथ 122 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। पीछे की तरफ 12 मेगपिक्सल का कैमरा सेंसर है। आईपैड मिनी (2021) वाई-फाई + सेल्युलर वाई-फाई 6 और 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 42,900 रुपये है।
ओप्पो पैड
ओप्पो पैड टैबलेट 3 मार्च, 2022 को लॉन्च किया गया था। यह 10.95 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जो 275ppi की पिक्सल पर आता है। ओप्पो पैड ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 6GB रैम के साथ आता है। ओप्पो पैड एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 8,360mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। ओप्पो पैड के पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गयाहै। इसकी कीमत 27,370 रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
चाइनीज कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी वनप्लस और ओप्पो दोनों कंपनियां एकसाथ आ चुकी हैं। यानी कि इनकी रिसर्च और डिवेलपमेंट टीमें अब एकसाथ मिलकर नए डिवाइसेज और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पर काम करेगीं और नए डिवाइसेज मार्केट में उतारे जाएंगे।